Bengaluru में जश्न के दौरान 'मौत' की भगदड़, 11 लोगों की गई जान, 50 से ज्यादा घायल- देखें VIDEO
आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को देखने के लिए हजारों की भीड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

4 जून 2025 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. भारी भीड़ के कारण मची अफरातफरी में कम से कम 50 लोगों के घायल हो गए, इस मामले में 11 लोगों के मारने की खबर बताई जा रही है.
यह हादसा तब हुआ जब हजारों की संख्या में लोग आईपीएल 2025 में RCB की पहली खिताबी जीत का जश्न मनाने स्टेडियम पहुंचे भीड़ ने सुरक्षा इंतजामों को पार कर लिया, जिससे स्टेडियम के गेट पर भारी अव्यवस्था फैल गई. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। शुरुआती रिपोर्टों में कुछ मौतों की आशंका जताई गई है.
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा आयोजित टीम सम्मान समारोह के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. घटनास्थल से सामने आए विजुअल्स में पुलिस को घायल और बेहोश लोगों को पास के अस्पताल ले जाते हुए देखा गया.
चश्मदीदों के मुताबिक, समारोह देखने आए कई लोग भीड़भाड़ और भगदड़ के कारण बेहोश हो गए. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हालात को “बेकाबू” बताया और कहा, “भीड़ के ज्यादा होने के लिए मैं माफी मांगता हूं.”
बेंगलुरू भगदड़ पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'सरकार ने भगदड़ या ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए रोड शो रोक दिया था. लेकिन, यह अनुमान नहीं था कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच जाएगी. सभी को मिलकर डैमेज कंट्रोल पर काम करना चाहिए.'
बेंगलुरू हादसे पर मोदी ने जाहिर किया दुख
पीएम मोदी दुख जाहिर करते हुए लिखा कि, बेंगलुरू में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.