राणा सांगा गद्दार थे, वो बाबर को भारत लाए... सपा सांसद ने ये क्या कह दिया? BJP बोली- राजपूत और हिंदू समाज का हुआ अपमान
महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान से पैदा हुआ सियासी तूफान शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और सपा नेता ने विवादित बयान दे डाला. सपा सांसद रामली लाल सुमन ने संसद में राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राणा सांगा ही मुगल शासक बाबर को भारत लेकर आए थे.

Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में 16वीं शताब्दी के राजपूत शासक राणा सांगा को 'गद्दार' कहा, जिससे राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है. उन्होंने यह टिप्पणी भारतीय मुसलमानों के ऐतिहासिक वंश पर भाजपा के बयानों का जवाब देते हुए की.
सुमन ने कहा कि भाजपा नेता अक्सर मुसलमानों को बाबर का वंशज बताते हैं, लेकिन भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते. उन्होंने कहा कि बाबर को भारत लाने वाले राणा सांगा थे, जिन्होंने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था. इस तर्क से, यदि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप राणा सांगा के वंशज हैं, जिन्हें उन्होंने 'गद्दार' कहा.
संजीव बालियान ने कहा- राजपूत समुदाय का हुआ अपमान
इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद संजीव बालियान ने इसे राजपूत समुदाय का अपमान बताते हुए कहा कि संसद में महान योद्धा राणा सांगा को 'गद्दार' कहना शर्मनाक है और तुष्टिकरण की सभी सीमाओं को पार करता है.
'माफी मांगे समाजवादी पार्टी'
भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने इस टिप्पणी को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास का अपमान है. समाजवादी पार्टी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
अबू आजमी ने दिया था विवादित बयान
इससे पहले, महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब के बारे में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि औरगंजेब क्रूर शासक नहीं थे. उन्होंने मंदिरों का निर्माण कराया था. उनके इस बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है. कई जगह लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है. इसी कड़ी में नागपुर में हिंसा भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.