'अभी स्टेज से नीचे उतर जाओ', रामभद्राचार्य महाराज को आया इंफ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा पर गुस्सा, देखें VIDEO
जगद्गुरु रामभद्राचार्य और अभिनव अरोड़ा एक मंच पर नजर आए. तभी अचानक जगद्गुरु ने बाल संत को स्टेज से नीचे जाने को कह दिया. स्वामी जी अपने शिष्य को गुस्से में आदेश देते हैं कि इसे जल्दी नीचे उतारो. वीडियो को देखकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है.
Swami Rambhadracharya: इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इन दिनों जगद्गुरु रामभद्राचार्य और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है. जिसनें रामभद्राचार्य महाराज गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य और अभिनव अरोड़ा एक मंच पर नजर आए. तभी अचानक जगद्गुरु ने बाल संत को स्टेज से नीचे जाने को कह दिया. स्वामी जी अपने शिष्य को गुस्से में आदेश देते हैं कि इसे जल्दी नीचे उतारो. वीडियो को देखकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है.
गुस्से से लाल हुए स्वामी जी
जगद्गुरु ने अपने मंच पर अपने शिष्यों के साथ बैठे अभिनव अरोड़ा पर नाराजगी जाहिर की और स्टेज से उतर जाने को कहा. वीडियो में स्वामी जी अपने शिष्य से कहते हैं कि इसे (अभिनव अरोड़ा) को नीचे जाने के लिए कहो. अंत में स्वामी जी यह भी कहते हैं, मेरी मर्यादा है. दावा किया जा रहा है कि रील बनाने पर मेरी गरिमा है कहकर स्वामी जी ने अभिनव को मंच से उतारा.
रील बनाने पर आया गुस्सा
जानकारी के अनुसार व्यासपीठ के पास अभिनव रील बनवा रहे थे. जो स्वामी जी को पसंद नहीं आया और उन्होंने मंच से जाने को कहा. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे अभिनव की बेइज्जती बता रहे हैं तो कुछ लोगों ने स्वामी जी की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि 'बाबा भी समझ चुके हैं कि यहां एंटरटेंमेंट नहीं करना है.'
वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग अब अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने अभिनव के व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए उनके पिता तरुण राज अरोड़ा को भी दोषी ठहराया. एक ने कहा, "यही एक धोखेबाज और प्रामाणिक गुरु के बीच का अंतर है." इंटरनेट पर हर कोई बच्चे को ट्रोल कर रहा है. वहीं कुछ का कहना है कि रील के चक्कर में इन लोगों ने धर्म का मजाक बना दिया है.
कौन है अभिनव अरोड़ा?
अभिनव अरोड़ा सबसे कम उम्र के स्वयंभू आध्यात्मिक उपदेशक हैं. अभिनव को हमेशा वृंदावन, बरसाना, मथुरा में सभाएं और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होते देखा जा सकता है. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों 9.58 से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह भगवान श्रीकृष्ण व राधा के प्रति अपने भक्ति भाव के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुए.





