Begin typing your search...

'तेरी...क्यों मार रहा मुझे', CJI पर जूता फेंकने वाले वकील को चप्पल से पिटा गया; लगाते रहे सनातन धर्म का जयकार- Video

कड़कड़डूमा कोर्ट में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन CJI बीआर गवई पर जूता उछालने के आरोपी वकील राकेश किशोर पर एक अन्य वकील ने चप्पल से हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 71 वर्षीय राकेश किशोर खुद को बचाते हुए और “सनातन धर्म की जय” का नारा लगाते हुए दिखाई देते हैं.

तेरी...क्यों मार रहा मुझे, CJI पर जूता फेंकने वाले वकील को चप्पल से पिटा गया; लगाते रहे सनातन धर्म का जयकार- Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Dec 2025 4:01 PM IST

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन CJI बीआर गवई पर जूता उछालने के आरोपी वकील राकेश किशोर पर एक अन्य वकील ने चप्पल से हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 71 वर्षीय राकेश किशोर खुद को बचाते हुए और “सनातन धर्म की जय” का नारा लगाते हुए दिखाई देते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हमले के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मौजूद वकीलों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला. वीडियो में हमलावर का चेहरा साफ नहीं दिखता, लेकिन हमला अचानक और बेहद आक्रामक तरीके से किया गया.

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक बुजुर्ग वकील राकेश किशोर कोर्ट परिसर में खड़े हैं. अचानक पीछे से एक व्यक्ति चप्पल उठाकर उन पर वार करना शुरू कर देता है. हमले के दौरान राकेश किशोर पहले हैरानी में पूछते हैं- 'मुझ पर हमला क्यों कर रहे हो?” इसके बाद वह लगातार नारे लगाते दिखते हैं- “सनातन धर्म की जय!” आसपास मौजूद वकीलों ने हमलावर को हटाया और राकेश को भी शांत कराया.

कौन हैं राकेश किशोर?

राकेश किशोर वही वकील हैं, जिन्होंने 6 अक्टूबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान तत्कालीन CJI बीआर गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की थी. इस हरकत के बाद, उनका वकालत लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कोर्ट से बाहर निकाला. वह चिल्लाते सुने गए- सनातन का अपमान नहीं सहेंगे! बाद में राकेश ने दावा किया कि खजुराहो मंदिर परिसर में भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़े मामले में CJI की टिप्पणी से वह नाराज़ थे.

जूता फेंकने वाली घटना में क्या हुआ था?

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका की सुनवाई जारी थी. अचानक राकेश किशोर ने CJI गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की. CJI गवई ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि “इसे अनदेखा करें”

IndiaViral Video
अगला लेख