'अगर कोई कैदी ठोकेगा तो...', लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर राज शेखावत ने किया एक और बड़ा ऐलान
लॉरेंस बिश्नोई जो इन दिनों बहुत चर्चे में है के लिए पुरुस्कार राशि का ऐलान किया गया है. हाल ही में क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने एक ऐलान किया था कि जो भी पुलिसकर्मी बिश्नोई का एनकाउंटर करता है उसे इनाम दिया जाएगा, वहीं अब एक बार फिर से शेखावत एक ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर लोग हैरान रह गए है.

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने के लिए कुछ दिनों पहले एक क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने एक इनाम जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जो भी पुलिसकर्मी बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसे क्षत्रिय करणी सेना के तरफ से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये दिए जाएंगे. वहीं अब एक बार फिर से शेखावत चर्चा में आ गए हैं उन्होंने फिर से एक और इनाम की घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा कि उनका यह इनाम अब साबरमती में बंद कैदियों के लिए भी है. शेखावती ने कैदियों को कहा कि जो भी लॉरेंस बिश्नोई को ठोकेगा उसे इनाम दिया जाएगा.
जेल के कैदी को भी मिलेगा पुरुस्कार
पिछले दिनों शेखावत बहुत चर्चे में थे जब उन्होंने पुलिसकर्मी के इनाम का ऐलान किया था. उन्होंने करणी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस के लिए इस बड़े इनाम का ऐलान किया. शेखावत ने कहा कि सिर्फ एनकाउंटर पर ही नहीं बल्कि अगर कोई जेल का कैदी भी हत्या कर देता है तो उन्हों भी वहीं इनाम दिया जाएगा.
शेखावत ने 'एक्स' पर किया पोस्ट
शेखावत ने 'एक्स' पर दूबारा घोषणा करते हुए कहा- मैने जो इनाम का ऐलान किया था वह पुलिसकर्मी को जरूर दिया जाएगा, लेकिन अगर कोई जेल का कैदी भी लॉरेंस को ठोक देता है तो उसे भी सेम राशि पुरुस्कार के रूप में क्षत्रिय सेना की ओर से दी जाएगी.
शेखावत ने आगे हाल ही में आई उस रिपोर्ट को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि शेखावत डर गए हैं. शेखावत ने कहा कि वह डरते है तो बस महादेव से उसके अलावा किसी के बाप से नहीं डरते हैं. राज शेखावत ने इससे पहले कहा था कि लॉरेंस के विरोध के कारण उसके चमचों ने उसके खिलाफ 1.50 करोड़ की सुपारी दी थी. लेकिन जिस लड़के को हत्या करने का काम दिया गया था, वह उनका ही आदमी था, उसने आकर सारी बातें बता दी.