Weather Update: झुलसा देने वाली गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, दिल्ली में आज गरजेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम
इन दिनों उत्तर पश्चिम भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. सूरज की आग बरसाती किरणें, झुलसती दोपहरें और गर्म हवाओं के थपेड़े पूरे क्षेत्र में हाल बेहाल है. यलो अलर्ट जारी है, फिर भी शुक्रवार को लू से राहत मिलने के संकेत हैं. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन एहतियात अभी भी जरूरी है.

12 जून को दिल्लीवासियों ने इस सीजन की सबसे भीषण गर्मी का सामना किया. सुबह से ही सूरज की तेज किरणें राजधानी पर कहर बनकर टूटीं. आसमान बिल्कुल साफ रहा, जिससे सूरज की तपिश ने कोई कसर नहीं छोड़ी. दिन चढ़ते-चढ़ते धूप इतनी तेज हो गई कि लोग छांव तलाशने लगे, लेकिन राहत कहीं नजर नहीं आई.
इस दिन अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हीट इंडेक्स ने 54.4 डिग्री का आंकड़ा पार किया, जिससे लोगों को वास्तविक तापमान से कहीं ज्यादा गर्मी महसूस हुई. उमस का स्तर 73% तक पहुंच गया, जिससे हालत और भी बदतर हो गई, लेकिन आज दिल्ली वालों को राहत की सांस मिल सकती है. साथ ही, अन्य राज्यों में भी मौसम बदलने की संभावना है.
हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को मौसम में बदलाव की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में धूल भरी आंधी, गरजते बादल, बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. तापमान में अधिकतम 42 और न्यूनतम 29 डिग्री तक हल्की गिरावट आ सकती है.
यलो अलर्ट जारी: लेकिन लू से राहत
हालांकि यलो अलर्ट जारी है, फिर भी शुक्रवार को लू से राहत मिलने के संकेत हैं. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन एहतियात अभी भी जरूरी है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले छह दिनों तक गर्मी के तेवर कुछ नरम रहेंगे. 18 जून तक अधिकतम तापमान गिरकर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक आ सकता है. यानी राजधानी में थोड़ी राहत की सांस लेने का वक्त करीब है.
तपिश से बेहाल उत्तर भारत
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान इन राज्यों के लोग इन दिनों भट्टी जैसे हालात झेल रहे हैं. सूरज मानो आसमान से आग उगल रहा है और पारा 45 डिग्री के पार जा पहुंचा है. हवा में उमस और लू के थपेड़ों ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग दिन के समय बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों तक इन राज्यों के मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है.
उत्तराखंड में बारिश
इस भीषण गर्मी के बीच उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से एक सुखद खबर आई है. यहां प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है. टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जैसे क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट और बूंदाबांदी ने तापमान को नीचे गिरा दिया. ठंडी हवाओं और बारिश की बौछारों ने लोगों को तपती गर्मी से कुछ पल की राहत दी है.