Begin typing your search...

Aviva Baig की मां हैं प्रियंका गांधी की फ्रेंड, इंदिरा भवन का किया था इंटीरियर डिजाइन; देखें दोनों की Photos

सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी पार्टनर अवीवा बैग की सगाई की तस्वीरें धूम मचा रही हैं. बचपन से एक-दूसरे को जानने वाले इस कपल ने आखिरकार सगाई की फोटो शेयर की हैं. वहीं, क्या आप जानते हैं कि अवीवा की मां और प्रियंका गांधी बेहद करीबी दोस्त हैं और अब यह फ्रेंडशिप रिश्तेदारी में बदल गई है.

Aviva Baig की मां हैं प्रियंका गांधी की फ्रेंड, इंदिरा भवन का किया था इंटीरियर डिजाइन; देखें दोनों की Photos
X
( Image Source:  instagram-@avivabaig )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Jan 2026 2:44 PM IST

सोशल मीडिया पर चारों ओर अभी प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी पार्टनर अवीवा बैग को लेकर चर्चा जोरों-शोरों पर हैं. अब आखिरकार कपल ने अपनी सगाई की फोटो पोस्ट की है, जिसमें पहले और आज की तस्वीर है. जहां एक उनके बचपन का फोटो है, जिसमें दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अवीवा बैग की मां प्रियंका गांधी की करीबी दोस्त रह चुके हैं. इतना ही नहीं, नंदिता बैग ने उनके लिए काम भी किया है.

instagram-@avivabaig

अवीवा बैग की मां कौन?

अवीवा के पिता इमरान बैग एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां नंदिता बैग डिज़ाइन की दुनिया की बड़ी शख्सियत हैं. नंदिता दिल्ली में चर्चित इंटीरियर डिजाइनर हैं और बड़े संस्थानों और प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रही हैं.

instagram-@nanditakbaig

प्रियंका गांधी की हैं करीबी दोस्त

नंदिता बैग और प्रियंका गांधी की दोस्ती सालों पुरानी है. इतना ही नहीं, नंदिता कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन का इंटीरियर डिजाइन कर चुकी है. यही वजह है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से ही गहरा रिश्ता है और अब यह दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई है.

instagram-@avivabaig

3 साल की उम्र से दोस्त हैं अवीवा-रेहान

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बेटे की सगाई पर ढेर सारा प्यार और बधाई दी. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि अवीवा और रेहान वाड्रा केवल तीन साल की उम्र से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों की दोस्ती बचपन से गहरी रही और अब यह खूबसूरत रिश्ते में बदल गई है.

instagram-@avivabaig

अवीवा का सगाई लुक

अवीवा ने सगाई के लिए वाइन कलर का लहंगा कैरी किया था. लहंगा प्लेन और क्लासी था, जिसके साथ में उन्होंने हाफ स्लीव्स वाली चोली पहनी थी, जिस पर सुनहरी कढ़ाई में फ्लोरल डिजाइन बेहद सुंदर लग रहा था. वहीं, मैचिंग दुपट्टे को ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया गया, जो उनके लुक को और इन्हांस कर रहा था.

instagram-@avivabaig

दोस्ती और परिवार का बंधन

अवीवा की मां नंदिता और प्रियंका गांधी की दोस्ती ने इस रिश्ते को और भी खास बना दिया है. सालों से जुड़े इस रिश्ते ने अब परिवारों के बीच भी प्यार और अपनापन बढ़ाया है. रेहान और अवीवा की सगाई न सिर्फ उनके लिए बल्कि दोनों परिवारों के लिए भी खुशियों की नई शुरुआत लेकर आई है.

India News
अगला लेख