Begin typing your search...

'GST है प्रोडक्शन विरोधी...', अमेरिका में बोलें राहुल गांधी, चीन को बताया उत्पाद का बादशाह

Rahul Gandhi America Visit: राहुल गांधी का मनना है कि भारत के टॉप बिजनेसमैन अडानी, अंबानी और बड़े खिलाड़ियों को देखें तो वे उत्पादन नहीं करते हैं. इसके साथ ही वह जीएसटी का विरोध करते भी दिखें.

GST है प्रोडक्शन विरोधी..., अमेरिका में बोलें राहुल गांधी, चीन को बताया उत्पाद का बादशाह
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 10 Sept 2024 12:43 PM

Rahul Gandhi America Visit: अमेरिका दौरे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने GST को उत्पादन का विरोधी बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने उत्पाद की भूमिका चीन को सौंप दी है. इस दौरान उन्होंने अडानी और अंबानी पर भी हमलावर रहें. राहुल गांधी का मानना ​​है कि भारत जैसे बड़े देश के लिए बेरोजगारी संकट को खत्म के करने लिए उत्पादन पर ध्यान देने की जरूरत है.

राहुल गांधी ने कहा, 'जीएसटी उत्पादन विरोधी है. इस पर पूरी तरह से पुनर्विचार करने की जरूरत है. हमारे पास जिला कलेक्टर हैं. हमारे पास जिला उत्पादन होने चाहिए. हमें उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. हम ऐसा इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि उत्पादन पर देश में कुछ बड़े लोगों का एकाधिकार है. वहीं चीनी में उत्पादन को बेचना बहुत अधिक सुविधाजनक है. आप देख सकते हैं कि सामाजिक तनाव बढ़ रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है. भारत को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.'

भारत ने उत्पाद की भूमिका चीन को सौंपी -राहुल गांधी

उन्होंने कहा, 'भारत ने उत्पाद की भूमिका चीन को सौंप दी. वास्तविकता यह है कि आप जो सेलफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, जो शर्ट और जूते आप पहन रहे हैं. उनमें से अधिकांश भारत में नहीं बने हैं. वे चीन में बने हैं. चीन उत्पादन का आयोजन करता है, जबकि भारत और अमेरिका उपभोग का आयोजन करते हैं. एलोन मस्क उत्पादन का आयोजन करते हैं. उनकी कारों के पार्ट्स चीन से ही आते हैं. भारत ने उत्पादन करना बंद कर दिया है. अगर आप हमारे टॉप बिजनेसमैन अडानी, अंबानी और बड़े खिलाड़ियों को देखें तो वे उत्पादन नहीं करते हैं.'

पीएम मोदी का डर हुआ खत्म -राहुल गांधी

अमेरिका की यात्रा पर गए राहुल गांधी रविवार को डलास पहुंचे. उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की और डलास और वर्जीनिया में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया. इसके दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ़ अपना तीखा हमला जारी रखते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर गायब हो गया है.

India
अगला लेख