Begin typing your search...

अमेरिका में ट्रंप के बयान से भारत में सियासी उबाल! राहुल ने पूछा- मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाक संघर्ष के दौरान 'पांच जेट गिराए जाने' के दावे में कितनी सच्चाई है. ट्रंप ने हाल ही में एक डिनर के दौरान कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर टकराव हो रहा था, जिसमें चार या पांच विमान मार गिराए गए थे. कांग्रेस ने मांग की है कि मोदी इस पर संसद में स्पष्ट बयान दें.

अमेरिका में ट्रंप के बयान से भारत में सियासी उबाल! राहुल ने पूछा- मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है?
X
( Image Source:  Social Media )

Rahul Gandhi on Donald Trump Five jets shot down claim: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान 'पांच जेट्स गिराए जाने' के दावे ने सियासी हलचल मचा दी है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल पूछा है.

राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्रंप के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मोदी जी, पांच जेट्स के बारे में सच क्या है? देश को सच्चाई जानने का हक है!"

"चार या पांच विमान गिराए गए थे"

यह बयान उस समय का है जब ट्रंप वाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित डिनर में बोल रहे थे. ट्रंप ने कहा, "भारत-पाकिस्तान युद्ध के करीब थे, दोनों देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे थे. चार या पांच विमान गिराए गए थे. स्थिति बद से बदतर हो रही थी." हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे. ट्रंप ने यह भी दोहराया कि जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव जारी रहेगा, कोई व्यापारिक समझौता नहीं हो सकता. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने इन दोनों परमाणु शक्तियों के बीच तनाव कम करने में मदद की, जिसे उन्होंने 'ट्रेड डील के माध्यम से हल किया' बताया.

कांग्रेस का हमला

कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने कहा, "ट्रंप मिसाइल 24वीं बार लॉन्च हुई है और संसद सत्र से दो दिन पहले फिर वही दावा. अब प्रधानमंत्री को संसद में इस पर साफ-साफ बयान देना होगा." उन्होंने याद दिलाया कि मोदी और ट्रंप की दोस्ती 'हाउडी मोदी' (सितंबर 2019) और 'नमस्ते ट्रंप' (फरवरी 2020) तक गई थी, ऐसे में मोदी को ट्रंप के दावे पर जवाब देना चाहिए.

क्या कहती है भारत सरकार?

भारत ने ट्रंप के मध्यस्थता वाले किसी भी दावे को बार-बार खारिज किया है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, संघर्ष विराम की सहमति दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMOs) के बीच सीधे संवाद से हुई थी और वह भी पाकिस्तान की मांग पर... भाररत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने यह स्वीकार किया कि भारत के कुछ फाइटर जेट्स उस ऑपरेशन में गिरे थे, लेकिन पाकिस्तान के राफेल को गिराने के दावे को 'बिलकुल गलत' बताया. फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन (Dassault Aviation) के CEO एरिक ट्रैपियर ने भी पाकिस्तान के दावे को खारिज किया है.

भारत ने 7 मई को लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. मोदी और ट्रंप के बीच करीब 35 मिनट की फोन बातचीत भी हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि भारत किसी भी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और भविष्य में भी नहीं करेगा.

India Newsराहुल गांधीनरेंद्र मोदीPolitics
अगला लेख