Aaj ki Taaza Khabar: 'मैंने नहीं किया आयोजन, KCA ने बुलाया था'; सिद्धारमैया का RCB कार्यक्रम पर बयान, पढ़ें 8 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 8 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 8 Jun 2025 10:24 PM
सिद्धारमैया का RCB कार्यक्रम पर बयान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में हुए भगदड़ पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में केवल इसलिए मौजूद थे क्योंकि उन्हें आमंत्रित किया गया था और बताया गया था कि राज्यपाल भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा, 'केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के सचिव और कोषाध्यक्ष ने मुझे कार्यक्रम में बुलाया था. हमनें आयोजन नहीं किया, यह केएससीए द्वारा किया गया था.' वह कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल की उपस्थिति से अवगत थे और इसलिए गए थे.
- 8 Jun 2025 6:39 PM
प्रशांत किशोर का NDA-UPA पर वार
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'हम बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं... लेकिन जनता को इससे कोई मतलब नहीं है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही है. उन्हें यह जानना है कि चिराग पासवान और दूसरे नेता बताएँ कि बिहार में बच्चों की पढ़ाई कैसे सुधरेगी, पलायन कैसे रुकेगा और भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा?" उन्होंने कहा कि जनता ने NDA और UPA दोनों को आजमा लिया है, अब जवाबदेही चाहिए.
- 8 Jun 2025 4:03 PM
बिहार विधानसभा को लेकर चिराग पासवान का एलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा, 'मेरी पार्टी और मैं बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ताकि एनडीए गठबंधन को मजबूती मिल सके. मेरा लक्ष्य है कि एनडीए को जीत की ओर ले जाया जाए.
- 8 Jun 2025 2:39 PM
राहुल गांधी ने पहले ही मान ली हार, चुनाव आयोग पर आरोप सिर्फ बहाना: चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब आत्ममंथन की जरूरत होती है, तब कांग्रेस और उसके नेता हार के बहाने तलाशते हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को किसी संस्था में दोष खोजना है, तो वो संवैधानिक संस्थाओं में नहीं बल्कि अपनी पार्टी कांग्रेस में देखें. चुनाव आयोग को दोष देना, ईवीएम पर सवाल उठाना या चुनावों को फिक्स बताया जाना यह साबित करता है कि राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनावों में पहले ही हार मान ली है.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि कांग्रेस को आत्मविश्लेषण की आदत नहीं रही, और हार की ज़िम्मेदारी लेने के बजाय वे संस्थाओं को बदनाम करने में जुट जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार के बाद कांग्रेस की हार का सिलसिला असम और बंगाल जैसे राज्यों में भी जारी रहेगा. उन्होंने राहुल गांधी की रणनीति को खोखला बताते हुए कहा कि ऐसे बयान यह संकेत देते हैं कि विपक्ष अभी से पराजय की जमीन तैयार कर रहा है.
- 8 Jun 2025 2:00 PM
ताउम्र यही गलती करते रहें, CM फडणवीस का राहुल गांधी पर तंज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से गलतियां करते रहे हैं और यह सिलसिला ताउम्र चलता रहेगा. फडणवीस ने कहा, “धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे,” जो राहुल गांधी के दृष्टिकोण और बयान को लेकर उनकी तीखी आलोचना थी.
फडणवीस के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है. उन्होंने राहुल गांधी के राजनीतिक रवैये को सवालों के घेरे में रखा और उनकी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से स्थिति और जटिल हो सकती है. यह टिप्पणी विपक्ष और सरकार के बीच चल रही जुबानी जंग का हिस्सा मानी जा रही है.
- 8 Jun 2025 12:55 PM
राहुल गांधी को चुनाव आयोग से जवाब नहीं मिला: सुप्रिया सुले
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर NCP-SCP की सांसद सुप्रिया सुले ने बारामती में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कई सवाल पूछे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मुद्दे पर अखबार में एक लेख लिखा है, जो लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है.
सुप्रिया सुले ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र में हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार होता है. राहुल गांधी ने जो कुछ लिखा वह उनकी चिंता और सवालों का परिणाम है, जो चुनाव आयोग से जवाब का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सभी पक्षों से संवाद और जवाबदेही की मांग की है ताकि लोकतंत्र के संस्थान मजबूत बने रहें.
- 8 Jun 2025 11:42 AM
देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 5755, 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5755 हो गई है, जबकि अब तक 5484 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में फिलहाल 665 एक्टिव केस हैं, जो चिंता का विषय बनते जा रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से चार मरीजों की मौत दर्ज की गई है. मृतकों में एक-एक केस मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल से सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने और आवश्यक सावधानी अपनाने की अपील की है, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों और कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों के लिए.
- 8 Jun 2025 9:29 AM
दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के झटके, 2.3 रही तीव्रता
रविवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्व दिल्ली क्षेत्र में स्थित था, जिससे सीमित इलाकों में ही हलचल महसूस की गई.
हालांकि, झटके इतने हल्के थे कि अधिकांश लोगों को इसका एहसास नहीं हुआ. फिलहाल किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
- 8 Jun 2025 8:31 AM
मणिपुर के पांच जिलों में कर्फ्यू लागू, प्रशासन ने जारी की निषेधाज्ञा
मणिपुर में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया है. इन जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है, जिससे सार्वजनिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके.
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्थिति की गंभीरता को समझें और जारी आदेशों का पूरी तरह पालन करें. किसी भी अफवाह से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.