Begin typing your search...

'जो पहले थे वह नरेंद्र मोदी आज नहीं बचे हैं', जम्मू-कश्मीर से राहुल गांधी का तंज, इन 5 प्लॉइंट में पूरे भाषण का हाइलाइट्स

Rahul Gandhi Attacks PM Modi: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं. दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पुंछ में अपने रैली के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो पहले नरेंद्र मोदी थे वो नरेंद्र मोदी आज नहीं बचे हैं.

जो पहले थे वह नरेंद्र मोदी आज नहीं बचे हैं, जम्मू-कश्मीर से राहुल गांधी का तंज, इन 5 प्लॉइंट में पूरे भाषण का हाइलाइट्स
X
Rahul Gandhi Attacks PM Modi
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 23 Sept 2024 2:46 PM IST

Rahul Gandhi Attacks PM Modi: जम्मू-कश्मीर में दशक बाद होने वाली विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly polls) को लेकर सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का दम लगा रही हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पुंछ (Poonch) जिले के सुरनकोट (Surankote) विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर केंद्र शासित राज्य में हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी के पुंछ में दिए भाषण की 5 बड़ी बातें-

  1. राहुल गांधी ने कहा, 'भारत में एक केंद्र शासित प्रदेश (UT) को बदलकर राज्य बना दिया गया है. एक राज्य के दो हिस्से भी कर दिए गए हैं, लेकिन भारत के इतिहास में पहली बार यहां एक राज्य को बदलकर UT बना दिया गया है. आपसे आपका लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया गया है. इसलिए हमारी पहली मांग है कि एक बार फिर आपको राज्य का दर्जा दिया जाए.'
  2. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'साफ दिखता है कि जो वो पहले नरेंद्र मोदी थे वो नरेंद्र मोदी आज नहीं बचे हैं. विपक्ष जो भी उनसे करवाना चाहता है, हम उसे करवाते हैं. वे कानून लाते हैं लेकिन जब हम उसके खिलाफ मजबूती से खड़े होते हैं, तो कानून पारित नहीं होता और वे नया कानून ले आते हैं. पहले जो आत्मविश्वास उनमें था, वो अब खत्म हो गया है. हमने नरेंद्र मोदी के मनोविज्ञान को तोड़ दिया है.'
  3. राहुल गांधी ने कहा, 'भाजपा-आरएसएस जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में केवल नफरत और हिंसा फैलाते हैं. वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति नफरत की है. आप सभी जानते हैं कि नफरत को नफरत देकर खत्म नहीं किया जा सकता, बल्कि प्यार से खत्म किया जा सकता है.'
  4. राहुल गांधी ने आगे कहा, 'ये विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं. हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले फिर मणिपुर से महाराष्ट्र तक चले. इसका संदेश एक ही था - नफरत से किसी को फायदे नहीं होता. इसलिए हमने हर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है.'
  5. इस सीट पर 25 सितंबर को मतदान होगा और आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. राहुल ने पार्टी उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के लिए प्रचार किया. उनकी रैली पहले सुबह 9:30 बजे होनी थी, लेकिन बाद में इसे फिर से शेड्यूल कर दिया गया. यह पहली बार था जब राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए सुरनकोट आए थे.
Congress
अगला लेख