Begin typing your search...

'अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह वो भी...', राहुल गांधी ने क्यों की जो बाइडन से पीएम मोदी की तुलना?

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से की और कहा कि दोनों नेताओं ने भूलने की आदत दिखाई है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप भी लगाया है. ये सब उन्होंने अमरावती में रैली को संबोधित करते हुए बोला.

अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह वो भी..., राहुल गांधी ने क्यों की जो बाइडन से पीएम मोदी की तुलना?
X
Rahul Gandhi
( Image Source:  ANI )

Rahul Gandhi comparing PM Modi to Joe Biden: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की याददाश्त पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन से कर दी. राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए सवाल किया कि क्या वह विधायकों को खरीदकर महाराष्ट्र सरकार चुराते समय संविधान की रक्षा कर रही थी .

राहुल गांधी अमरावती में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने पीएम मोदी का भाषण सुना है और उस भाषण में हम जो भी कहते हैं, पीएम मोदी आजकल वही बात कह रहे हैं. मुझे नहीं पता शायद उनकी याददाश्त चली गई है.'

'याददाश्त खो रहे हैं पीएम मोदी'

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था. यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन आए हैं. उनकी याददाश्त चली गई थी. इसी तरह हमारे प्रधानमंत्री भी अपनी याददाश्त खो रहे हैं.'

धारावी परियोजना के कारण भाजपा पर 2022 में महाराष्ट्र सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, 'धारावी के कारण ऐसा किया गया क्योंकि भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी और अमित शाह धारावी की जमीन महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन 1 लाख करोड़ रुपये की जमीन अपने मित्र गौतम अडानी को देना चाहते थे, इसलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथ से छीनी गई है.'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. यहां 288 सीटों में 234 सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, 29 ज्वालामुखी वर्ग (एसटी) के लिए रेलवे हैं और 25 ज्वालामुखी वर्ग (एसटी) के लिए क्षेत्र हैं. महाराष्ट्र में 52,789 स्थानों पर 1,00,186 मतदान केंद्र हैं। इसमें 42,604 शहरी मतदान केंद्र और 57,582 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं.

India News
अगला लेख