पुणे नगर निगम को भारी पड़ी लापरवाही, सड़क धंसने से गड्ढे में गिरा ट्रक, देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया के जरिए आए दिन हमे कुछ ऐसा सुनने को मिलता है जिसे सुन हम हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक हादसा सामने आ रहा है जिसमें सड़क धंसने के बाद नगर निगम का एक ट्रक गड्ढे में गिर गया, जिसे देख लोग दंग रह गए. ट्रक में मौजूद लोगों को समय से बचा लिया गया.

Pune: सोशल मीडिया के जरिए आए दिन हमे कुछ ऐसा सुनने को मिलता है जिसे सुन हम हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक हादसा सामने आ रहा है जिसमें सड़क धंसने के बाद नगर निगम का एक ट्रक गड्ढे में गिर गया, जिसे देख लोग दंग रह गए. ट्रक में मौजूद लोगों को समय से बचा लिया गया.यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया. रिकार्ड हुए वीडियो में ट्रक धीरे-धीरे एक परिसर में आगे बढ़ रहा था और 10 सेकंड के अंदर ही सड़क धंसने की वजह से ट्रक उल्टा होकर गिर गया. वीडयो को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे की सड़क ने ट्रक को खींच लिया हो.
हादसा कहा पर हुआ ?
हादसे में इस बात की गनीमत थी कि इंजन वाला हिस्सा और ड्राइवर के बैठने वाली जगह बाहर थी, जिसके वजह से लोगों के लिए हेल्पर को बचाना आसान हुआ. यह घटना पुणे के बुधवार पेठ इलाके के समाधान चौक में शहर के डाकघर के परिसर में हुई. हादसा होते ही तुरंत दमकल को बुलाया गया, जिसकी वजह से स्थिति बिगड़ने से बच गई. यह हादसा वागन में मौजूद ड्राइवर और हेल्पर दोनों के लिए जानलेवा हो सकती थी, लेकिन रहते उन्हें बचा लिया गया.
इस बीच की, अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि ट्रक आखिर गड्ढे में गिरा कैसे.स्थानीय मौजूद लोगों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और आगे इस तरह के हादसे न हो इसके लिए तत्काल ऑडिट की मांग की है.
आपको बतां दे की वाहन वहां पर सफाई के काम के लिए गया था और बचाव अभियान के लिए अग्निशमन विभाग के 20 अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे.