Begin typing your search...

नामांकन पत्र में प्रियंका गांधी ने अपनी संपत्ति को लेकर खोले राज, 12 करोड़ रुपये की हैं मालकिन, पढ़ें पूरी जानकारी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने हलफनामे में बताया कि वह 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं. इनमें 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल और 7.74 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है.

नामांकन पत्र में प्रियंका गांधी ने अपनी संपत्ति को लेकर खोले राज, 12 करोड़ रुपये की हैं मालकिन, पढ़ें पूरी जानकारी
X
( Image Source:  @priyankagandhi )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Oct 2024 8:47 AM IST

Priyanka Gandhi: वायनाड में कुछ दिनों बाद लोकसभा उपचुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार (23 अक्टूबर) को उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी आय से जुड़ी जानकारी दी.

प्रियंका गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए बताया कि वह 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं. इनमें घर, ज्वेलरी, कैश और निवेश समेत कई तरह की आय शामिल है.

प्रियंका गांधी के पास कितनी है संपत्ति

नामांकन पत्र में प्रियंका गांधी ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 46.39 लाख रुपये से अधिक की कुल आय भी घोषित की है, जिसमें किराये की आय और बैंकों और अन्य निवेशों से ब्याज शामिल है. 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल और 7.74 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है.

प्रियंका गांधी की चल संपत्ति

प्रियंका की चल संपत्ति 4.24 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की है. जिसमें तीन बैंक अकाउंट में जमा राशि शामिल हैं. उनके पास म्यूचुअल फंड में निवेश, पीपीएफ की राशि भी है. वहीं उनके पति रॉबर्ट वाड्रा द्वारा उन्हें गिफ्ट में होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ रुपये की कीमत का 4400 ग्राम सोना दिया है.

कितनी है अचल संपत्ति?

प्रियंका गांधी के पास 7.74 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अचल संपत्ति है. जिसमें नई दिल्ली के महरौली खेती की जमीन के दो हिस्से और वहां स्थित एक फार्महाउस भवन में आधा हिस्सा शामिल है, जिनकी कुल कीमत अब 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा उनके पास हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके पास एक खुद की मेहनत से बनाया घर है. जिसकी वर्तमान कीमत 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है.

रॉबर्ट वाड्रा की कितनी है प्रॉपर्टी?

प्रियंका गांधी ने अपने हलफनामे पति रॉबर्ट वाड्रा की चल-अचल संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है. रॉबर्ट वाड्रा के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. उनके पास 53 लाख रुपये की एक लैंड क्रूजर, 1.5 लाख रुपये की एक मिनी कूपर और 4.22 लाख रुपये की एक सुजुकी बाइक है. गुरुग्राम में वाड्रा की रियल स्टेट संपत्ति की कीमत करीब 27.64 करोड़ रुपये है.

अगला लेख