PM मोदी ने लगातार 11वें साल जवानों के साथ मनाई दिवाली, मिठाई भी खिलाई, देखें तस्वीरें
पूरा देश दिवाली की धूम में डूबा हुआ है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और इस दौरान वह सेना की ड्रेस में नजर आए.

पूरा देश दिवाली की धूम में डूबा हुआ है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और इस दौरान वह सेना की ड्रेस में नजर आए. PM मोदी ने सर क्रीक में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दीपोत्सव मनाया.'भारत माता की जय' के नारों के बीच उन्होंने सीमा चौकी पर तैनात जवानों को मिठाई खिलाई.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट एक सभा को संबोधित किया था.
पीएम मोदी सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं.रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.'
इसी के साथ सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सर क्रीक इलाके का निरीक्षण भी किया और BSF के जवानों की सराहना की. ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी पहली बार जवानों के साथ दिवाली मनाई हो. इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं.