Begin typing your search...

मेट्रो से ही कर डाला प्रैंक! बेंगलुरु में 10 मिनट तक फंसे रह गए यात्री, जानिए क्या होता है ईटीएस?

Bengaluru Metro: बेंगलुरु में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने एमजी रोड स्टेशन पर इमरजेंसी ट्रैक्शन सिस्टम (ETS) सिर्फ मजे के लिए दबा दिया, जिस कारण मेट्रो 10 मिनट लेट हो गई.

मेट्रो से ही कर डाला प्रैंक! बेंगलुरु में 10 मिनट तक फंसे रह गए यात्री, जानिए क्या होता है ईटीएस?
X
बेंगलुरु मेट्रो
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 12 Sept 2024 4:40 PM

Bengaluru Metro: आपके कई तरह के प्रैंक वीडियो तो देखे ही होंगे. लोग आजकल मजे के लिए कुछ भी कर जाते हैं. अब बेंगलुरु में एक शख्स ने मेट्रो से ही प्रैंक कर दिया. दरअसल, पर्पल लाइन पर 21 वर्षीय एक शख्स ने 10 मिनट तक नम्मा मेट्रो को लेट कर दिया. अपनी यात्रा के दौरान शख्स ने आपातकालीन ट्रिप सिस्टम (ETS) को बस मजे के लिए दबा दिया. जिससे थर्ड रेल सिस्टम की बिजली आपूर्ति रुक गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ETS ​​खींचने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसने यह मजे के लिए किया था. नियम के अनुसार, आरोपी व्यक्ति को बोर्ड पर साथी यात्रियों को बाधा पहुंचाने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ा. आरोपी की पहचान विवेकनगर निवासी हेमंत कुमार के रूप में हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की इस शरारती हरकत की वजह से अन्य यात्रियों को काफी असुविधा हुई. ट्रिनिटी मेट्रो स्टेशन से एमजी रोड स्टेशन पर ट्रेन आने के ठीक बाद यात्री ने सिस्टम को चालू कर दिया.

CCTV फुटेज से हुई शख्स की पहचान

हेमंत ने शाम करीब 4.20 बजे सभी प्लेटफॉर्म पर एक बॉक्स में रखे ईटीएस का बटन दबा दिया. फिर वह अगले 10 मिनट तक स्टेशन पर इंतजार करता रहा जब तक स्टेशन पर सेवाएं फिर से शुरू नहीं हो गईं. जिसके बाद वह अन्य यात्रियों के साथ दूसरे मेट्रो में सवार हो गया. जब वह अगले स्टेशन कब्बन पार्क पहुंचा. इस दौरान मेट्रो स्टेशन के अधिकारियों ने CCTV फुटेज से उसकी पहचान कर ली और उसे पकड़ लिया.

क्या होता है ईटीएस? (What is ETS?)

इमरजेंसी ट्रैक्शन सिस्टम (ETS) का उपयोग इमरजेंसी या मेंटेनेंस के दौरान डीसी ट्रैक्शन पावर सप्लाई को काटने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग अक्सर मेट्रो स्टाफ या सुरक्षाकर्मी तब करते हैं जब यात्री सामान निकालने के लिए पटरियों पर कूदते हैं या आत्महत्या का प्रयास करते हैं. उदाहरण के लिए, पिछले महीने बायप्पनहल्ली में ईटीएस का उपयोग किया गया था, जब एक चार वर्षीय बच्चा अपने भाई-बहनों के साथ खेलते समय गलती से पटरियों पर गिर गया था.

India
अगला लेख