'गंगा नहाने से दूर नहीं होगी गरीबी', योगी-शाह के महाकुंभ स्नान पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का तंज
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ स्नान को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गंगा में स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं में गंगा नहाने की होड़ लगी है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है. मध्य प्रदेश के महू में आयोजित कांग्रेस की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में उन्होंने सवाल उठाया कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या युवाओं को रोजगार मिलेगा या गरीबी दूर होगी?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी नेताओं में गंगा नहाने की होड़ लगी है. उन्होंने कहा कि वे किसी की आस्था का अपमान नहीं करना चाहते, लेकिन देश में बच्चे स्कूल नहीं जा रहे और मजदूरों को काम नहीं मिल रहा.
आरएसएस है राष्ट्रविरोधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे. वल्लभभाई पटेल ने आरएसएस को बंद करने का आदेश दिया, फिर भी उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और वल्लभभाई पटेल को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया. जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि हमें मिलकर उस भयानक समुदाय को नष्ट करना चाहिए जिसने हमारे युग के सबसे महान व्यक्ति (महात्मा गांधी) की हत्या की. आरएसएस और भाजपा राष्ट्र विरोधी है.
एकजुट होकर करें मेहनत
खरगे ने यह भी कहा कि धर्म पर हमारी आस्था है, लेकिन धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के समानता स्थापित करने के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्य पंडित नेहरू और महात्मा गांधी ने उनका समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि अगर कुछ हासिल करना है तो हमें एकजुट होकर मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि एकजुट हुए बिना किसी को अधिकार नहीं मिलेगा.
अमित शाह ने लगाई थी डुबकी
यह बयान खरगे का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा महाकुंभ में डुबकी लगाने के तुरंत बाद आया है. अमित शाह आज प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने साधु-संतों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाबा रामदेव और महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी भी मौजूद थे. इससे एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी.