देश में आंबेडकर पर 'धक्कामार' सियासत ! किस पार्टी ने क्या कहा? देखें VIDEO
संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ा हुआ . अडानी से लेकर भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर घमासान मचा हुआ है. लेकिन आज संसद परिसर में धक्कामार सियासत देखने को मिली. जिसके बाद आंबेडकर पर रार के बाद सियासत तेज हो गई है और आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जमकर मचा हुआ है.

बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर संसद में राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. 19 दिसंबर को संसद परिसर के बाहर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के दो सांसद, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत, को चोट लगने की खबर आई. इसके बाद उन्होंने इस घटना के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया. इस आरोप के बाद सत्तारूढ़ पक्ष ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं, भाजपा के कई नेता राहुल गांधी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने भी पहुंचे. तो आइए इस खबर में जानते हैं कि आंबेडकर के मुद्दे को लेकर किस पार्टी ने क्या कहा है?
आंबेडकर पर रार, क्या बोली बसपा?
मायावती ने गुरुवार क लखनऊ में कहा कि यदि अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो फिर दलित समाज भूल नहीं सकेगा. यहीं नहीं उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अमित शाह के बयान से पूरे देश के दलितों में गुस्सा है. उन्हें भगवान मानते हैं ऐसे में अमित शाह के बयान का बड़ा असर देखने को मिल सकता है. आगे कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगते तो भाजपा का हाल कांग्रेस के जैसा होगा.
'आंबेडकर पर क्या कह रही आप'
आप नेता मनीष सिसोदिया ने राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के डॉ. बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, "देश की संसद में अमित शाह ने यह कहकर बाबा साहब का अपमान किया कि बाबा साहब का नाम लेना आजकल फैशन बन गया है.'
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, 'यह शर्मनाक है. हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं. डॉ. बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस ने) जो झूठ फैलाया है, उसका हर बार पर्दाफाश हुआ है. उनकी हिंसा आज संसद तक पहुंच गई है.'
पहले भाजपा फिर कांग्रेस ने भी की शिकायत दर्ज
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है. हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है. धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 गंभीर चोट पहुंचाने की इच्छा है.' वहीं कांग्रेस नेताओं ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन जाकर बीजेपी के खिलाफ शिकायत दी.
कांग्रेस बौखला गई है; अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, 'संसद में संविधान पर बहुत विस्तृत चर्चा हुई. जिस तरह से कांग्रेस का इतिहास देश के सामने पेश किया गया, उससे कांग्रेस बौखला गई है. आज उनकी असली कार्यप्रणाली सबके सामने आ गई है. उन्होंने हमारे दो सांसदों को धक्का देकर घायल कर दिया. दोनों ही अस्पताल में हैं. क्या यही संसद की मर्यादा है? क्या संसद में ऐसे काम होता है? कांग्रेस को समझना चाहिए कि पूरा देश साफ तौर पर जानता है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का विरोध किया है और उनका अपमान किया है. आज पूरा देश जान गया है कि उन्हें संसदीय मर्यादा का भी कोई ख्याल नहीं है.'
'राहुल नहीं सभी सांसद जिम्मेदार'
भाजपा सांसद घायल पर आज़ाद समाज पार्टी - कांशीराम सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, 'यह घटना मेरी मौजूदगी में नहीं हुई. मैं उस समय परिसर में नहीं था. इसलिए मैं इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता. लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, मुझे लगता है कि सभी सांसद इसके लिए ज़िम्मेदार हैं. उन्हें लोगों ने उनकी क्षमता के आधार पर चुना है. इसलिए यह चिंता की बात है कि यह सब अचानक हुआ.'
क्या कह रही कांग्रेस?
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, 'सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, देश का हर व्यक्ति विरोध कर रहा है. यह डॉ. बीआर अंबेडकर के प्रति उनकी भावनाओं को दर्शाता है. वे हमेशा डॉ. बीआर अंबेडकर के खिलाफ रहे हैं.'
'कोई टक्कर नहीं लगी है'
संसद में सांसद के घायल होने पर शिवसेना सांसद (यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'भाजपा किसी तरह का टकराव करने की कोशिश कर रही थी. कोई टकराव नहीं हुआ. हमारा केवल एक सवाल है, अमित शाह कब माफी मांगेंगे, कब इस्तीफा देंगे?
तेलंगाना कांग्रेस के मंत्रियों, विधायकों और एमएलसी ने संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ तेलंगाना विधानसभा परिसर में अंबेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा, 'पूरा दलित संगठन और कमज़ोर वर्ग अमित शाह के खिलाफ़ पुलिस केस दर्ज करेगा.
उनके बयानों के खिलाफ़ एससी/एसटी केस दर्ज किया जाना चाहिए. तेलंगाना कांग्रेस पार्टी की एक ही मांग है - हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हैं कि वे अमित शाह को तुरंत बीजेपी से बर्खास्त करें. जैसा कि हमारे सीएम ने कल कहा, जेपीसी को अमित शाह-मोदी-अडानी की दोस्ती की जांच करनी चाहिए. अमित शाह द्वारा अंबेडकर की आलोचना करने के बाद भी टीआरएस चुप क्यों है?'