नहीं दिया एम्बुलेंस को रास्ता तो पुलिस ने ठोका इतने लाख का जुर्माना, Video हुआ वायरल
केरल के त्रिशूर जिले में एक व्यक्ति को एम्बुलेंस को रास्ता न देने की वजह से भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा. घटना 7 नवंबर को चलाकुडी में हुई, जहां एम्बुलेंस को रास्ता देने से इनकार करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए.

केरल के त्रिशूर जिले में एक व्यक्ति को एम्बुलेंस को रास्ता न देने की वजह से भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा. घटना 7 नवंबर को चलाकुडी में हुई, जहां एम्बुलेंस को रास्ता देने से इनकार करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि एक सिल्वर मारुति सुजुकी सियाज कार लगातार एम्बुलेंस का रास्ता रोक रही थी. फुटेज के अनुसार, दो लेन की सड़क पर एम्बुलेंस लगभग दो मिनट तक हॉर्न और सायरन बजाते हुए कार के पीछे रही. बावजूद इसके, कार ड्राइवर ने एम्बुलेंस को साइड नहीं दिया.
कानूनी कार्रवाई और भारी जुर्माना
पुलिस ने कार ड्राइवर की नंबर प्लेट के आधार पर उसकी पहचान की और उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की. कार मालिक पर आरोप लगाए गए:
एम्बुलेंस को रास्ता रोकने का आरोप, 'मोटर वाहन अधिनियम' के तहत सरकारी कार्यों में बाधा डालने का आरोप, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) न रखने का जुर्म. कार ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस वापस ले लिया और 2.5 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया.
मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार सजा
'मोटर वाहन अधिनियम' की धारा 194E के तहत एम्बुलेंस को रास्ता न देने पर छह महीने तक की कैद, 10,000 रुपये का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं. इस मामले में पुलिस ने जुर्माने की राशि को बढ़ा कर 2.5 लाख रुपये कर दिया है, ताकि ऐसा काम करने वाले को एक सख्त संदेश मिल सके.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कार मालिक की आलोचना कर रहे हैं. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर, 'विजेश शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, केरल में एक कार मालिक पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और एम्बुलेंस को रास्ता न देने के कारण उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. यह अमानवीय कृत्य है. बहुत बढ़िया केरल पुलिस.'
यह घटना हमें यह सिखाती है कि एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को रास्ता देना हमारी जिम्मेदारी है. एम्बुलेंस का रास्ता रोकना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.