Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली, 11 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग-पढ़ें 9 की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली, 11 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग-पढ़ें 9 की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 10 Jun 2025 12:51 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 9 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 9 Jun 2025 8:37 PM

    शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए बहुप्रतीक्षित उड़ान एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन के तहत एक बार फिर टाल दी गई है. यह तीसरी बार है जब मिशन को स्थगित किया गया है. ISRO ने सोमवार को बताया कि अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर में खराब मौसम के चलते यह फैसला लिया गया. अब लॉन्च की नई तारीख 11 जून 2025 शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तय की गई है.

  • 9 Jun 2025 5:54 PM

    मेघालय में खुलेगा राजा रघुवंशी की हत्‍या का राज, सोनम को आज ही शिलॉन्‍ग लेकर जाएगी पुलिस

    राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब मुख्य संदिग्ध सोनम को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग ले जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम को आज ही ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलॉन्ग भेजा जाएगा और वहां पहुंचकर स्थानीय मजिस्ट्रेट से 48 घंटे की पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी.

  • 9 Jun 2025 5:36 PM

    महाराष्ट्र में कोरोना के 65 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 613 हुई - स्वास्थ्य विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह

    महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं, जिससे एक्टिव केस की संख्या 613 हो गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भले ही मामले गंभीर रूप से न बढ़े हों, लेकिन संक्रमण की मौजूदगी चिंता का विषय है. उन्होंने जनता से सतर्क रहने, भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने, और हाथों की सफाई बनाए रखने की अपील की है. राज्य के प्रमुख अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और ऑक्सीजन बेड, ICU, और अन्य जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि किसी में बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हों, तो तुरंत जांच कराएं.

  • 9 Jun 2025 5:17 PM

    अधीर रंजन चौधरी का तीखा वार: "11 साल में NDA सरकार ने बढ़ाई असमानता, देश की आर्थिक क्षमता अधूरी रही"

    एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की वास्तविक स्थिति आम जनता बखूबी समझती है, भले ही सरकार खुद को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहे. अधीर ने तर्क दिया कि भारत की आर्थिक प्रगति की नींव UPA सरकार के समय डाली गई थी, जब विकास दर 8-9% तक पहुंची थी. उन्होंने कहा, "हम जिस मुकाम पर आज हैं, वहां तक UPA की आर्थिक नीतियों के कारण पहुंचे हैं, लेकिन मोदी सरकार उस रफ्तार को बनाए रखने में नाकाम रही. प्रति व्यक्ति आय की स्थिति बताती है कि आर्थिक विकास केवल आंकड़ों तक सीमित रहा है, जमीनी हकीकत कुछ और है." अधीर रंजन ने आर्थिक विषमता की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश की 40% संपत्ति केवल 1% लोगों के हाथ में है, जबकि निचले तबके को सिर्फ 3% हिस्सा मिला है. उन्होंने इसे मौजूदा सरकार की ‘जनविरोधी आर्थिक नीति’ का नतीजा बताया. उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी और कोविड काल के दौरान सरकार की कार्यशैली को ‘विफल और असंवेदनशील’ बताते हुए आरोप लगाया कि लाखों लोग सिर्फ नीति-निर्माण की चूक के चलते मारे गए और यह बात जनता कभी नहीं भूलेगी.

  • 9 Jun 2025 4:48 PM

    राजा रघुवंशी मर्डर केस : इंदौर पुलिस ने जारी की तीन आरोपियों की तस्‍वीरें


    राजा रघुवंशी हत्याकांड में इंदौर पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी. ये तीनों - विशाल चौहान, राज कुशवाहा और आकाश राजपूत - हत्याकांड में नामजद हैं और तीनों पुलिस की हिरासत में हैं. 

  • 9 Jun 2025 4:20 PM

    राजा रघुवंशी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से मारे जाने की पुष्टि

    मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राजा रघुवंशी के सिर पर दोनों ओर से गहरे वार किए गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि राजा रघुवंशी के सिर के आगे और पीछे किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. घाव इतने गहरे थे कि खोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और मस्तिष्क को गहरी चोट पहुंची.

  • 9 Jun 2025 3:54 PM

    दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, श्रीनगर 8 घंटे में: गडकरी बोले – 25 और Green Expressways से बदलेगा भारत का नक्शा

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि देश में जिस तेजी से हाईवे और ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं, उससे न सिर्फ यात्रा का समय घटेगा, बल्कि भारत का भूगोल भी बदल जाएगा. गडकरी ने कहा, "हम दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, दिल्ली से अमृतसर 3.5-4 घंटे में, दिल्ली से कटरा 6 घंटे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे में, दिल्ली से जयपुर 2 घंटे में, चेन्नई से बेंगलुरु 2 घंटे में, बेंगलुरु से मैसूर 1 घंटे में, मेरठ से दिल्ली 50 मिनट में पहुंचने लायक एक्सप्रेसवे बना रहे हैं." गडकरी ने बताया कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाई जा रही हैं. इन परियोजनाओं से राजधानी को लंबी दूरी के वाहनों का दबाव नहीं झेलना पड़ेगा और शहर की हवा भी साफ होगी. गडकरी ने बताया कि अभी देश में ऐसे 25 नए ग्रीन एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह नया रूप देंगे. इससे न केवल परिवहन सुगम होगा, बल्कि लॉजिस्टिक लागत भी घटेगी और आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी.

  • 9 Jun 2025 2:13 PM

    कोलंबो से न्हावा शेवा आ रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में ब्‍लास्‍ट, 4 लापता, 5 घायल

    भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के अनुसार, MV WAN HAI 503 नामक कंटेनर जहाज में एक बड़ा हादसा हुआ है. यह पोत कोलंबो से न्हावा शेवा (मुंबई) की ओर यात्रा कर रहा था, जब कोच्चि से 315 नॉटिकल मील दूर एक विस्फोट हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट जहाज के डेक के नीचे हुआ और इसके बाद 4 क्रू मेंबर लापता हो गए हैं, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर सवार थे और यह पूरी तरह कंटेनर कार्गो से लदा हुआ था. हादसे की सूचना मिलते ही Coast Guard Dornier (CGDO) को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है.

  • 9 Jun 2025 2:00 PM

    26/11 हमले का आरोपी तहव्‍वुर राणा को मिली परिवार से बात करने की इजाजत, जेल मैनुअल के मुताबिक होगी कॉल

    दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्‍वुर राणा को एक बार अपने परिवार से फोन पर बात करने की इजाजत दी है. कोर्ट ने यह आदेश तिहाड़ जेल प्रशासन और NIA की अनुमति के बाद दिया, लेकिन यह कॉल जेल मैनुअल के तहत और वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में करवाई जाएगी.

    सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राणा की तबीयत को लेकर चिंता जताई और जेल प्रशासन से 10 दिन के भीतर मेडिकल स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा है कि क्या तहव्वुर राणा को भविष्य में नियमित फोन कॉल्स की इजाजत दी जा सकती है या नहीं, इस पर भी तिहाड़ जेल प्रशासन अपनी विस्तृत रिपोर्ट दे.

  • 9 Jun 2025 1:47 PM

    सोनम का बॉयफ्रेंड राज नहीं गया था मेघालय, भेजे थे कॉन्ट्रैक्ट किलर्स

     

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, सोनम रघुवंशी का कथित प्रेमी राज कुशवाहा हत्या के वक्त मेघालय में मौजूद नहीं था. बल्कि उसने सोनम के साथ मिलकर तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया था, जिन्होंने राजा की हत्या को अंजाम दिया.

    यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है, जिसमें पता चला कि पूरा प्लान इंदौर में बैठकर बनाया गया था. सोनम और राज ने हत्या की सुपारी देकर अपने रास्ते का कांटा हटाने की साजिश रची थी. पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल सभी किरदारों की कड़ी से कड़ी जोड़कर केस को मजबूत बना रही है.

India News
अगला लेख