'ये बात PM को आज भी याद होगी कि जब...'मोदी के आरोपो पर बोलीं महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'मुझे लगता है कि बीजेपी को शेख परिवार का आभारी होना चाहिए कि उमर (अब्दुल्ला) ने अपना एजेंडा यहां लागू किया. जहां तक महबूबा मुफ्ती, मुफ्ती परिवार और पीडीपी का सवाल है, पीएम मोदी को याद होगा कि वे यहां रुके थे सरकार बनाने के लिए हमारे पास 2-3 महीने का समय है.

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी के आरोपो को लेकर कहती है कि भाजपा सरकार बनाने के लिए पीडीपी के दरवाजे पर आई थी. ये बाच आज भी नरेंद्र मोदी को याद होगी. आगे वह कहती है कि अब्दुल्ला परिवार की वजह से भारत में कश्मीर है. अगर अब्दुल्ला खानदान ने तब पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता तो जम्मू कश्मीर भारत में बदले पाकिस्तान में होता और आजाद होता.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'मुझे लगता है कि बीजेपी को शेख परिवार का आभारी होना चाहिए कि उमर (अब्दुल्ला) ने अपना एजेंडा यहां लागू किया. जहां तक महबूबा मुफ्ती, मुफ्ती परिवार और पीडीपी का सवाल है, पीएम मोदी को याद होगा कि वे यहां रुके थे सरकार बनाने के लिए हमारे पास 2-3 महीने का समय है. उन्होंने कहा कि हम जो भी शर्त रखेंगे वे हमारे साथ सरकार बनाने को तैयार हैं और हमने 370 से छेड़छाड़ नहीं करने, पाकिस्तान से बात करने, हुर्रियत से बात करने जैसी शर्तें रखीं.'
मोदी के आरोपों पर मुफ्ती का तीखा वार
पीएम मोदी के बयान पर वह कहती हैं, 'मुझे लगता है कि अगर अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता तो जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता, बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा होता या आज़ाद कश्मीर होता.'
महबूबा ने कहा, जब उमर अब्दुल्ला वाजपेयी सरकार में मंत्री थे, तो उन्होंने अक्सर दुनिया भर में यह कहते हुए ले जाया जाता जाता था कि जम्मू- कश्मीर कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि आतंकवाद का मामला है जिसे पाकिस्तान पर हमला करके हल किया जाना चाहिए. अपनी पार्टी का जिक्र करते हुए पीडीपी प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनाने के लिए तीन महीने तक बार-बार उनके दरवाजे खटखटाए और उनकी सभी शर्तों पर सहमति जताई.