PM Modi International Visit: पीएम मोदी ने वहां रखा कदम जहां किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने नहीं ली खबर
PM Modi International Visit: प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल कई मायनों में अहम रहा, क्योंकि वह कई देशों की यात्रा में भारत के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर उभरें. उन्होंने अब तक 100 से अधिक देशों की यात्राएं की है.

PM Modi International Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने कई विदेश यात्राएं की है. इनमें कई यात्राएं तो ऐसी हैं, जहां पीएम मोदी से पहले देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने दौरा नहीं किया. पीएम मोदी ने अब तक 100 से अधिक विदेश दौरा किया है. राजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि उनकी ये यात्राएं भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है. इससे पूरी दुनिया भारत की छवि बदलती हुई देखी गई है. उनकी कार्यशैली की तारीफ विदेशी राजनयिक भी करते देखे जाते हैं.
आईए पीएम मोदी की कुछ उन विदेश दौरे की बात करते हैं, जहां आज तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कदम नहीं रखा.
यूक्रेन (2024)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन की अपनी यात्रा ऐसे समय में की है, जब रुस के साथ उसका युद्ध जारी है. पीएम मोदी ने यूक्रेन में शांति लाने के लिए एक 'मित्र' के तौर पर अपनी भूमिका की पेशकश की है. पीएम मोदी की ये यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले आज तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है. यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के पीएम जेलेंस्की के कंधों पर हाथ रखकर पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत युद्ध के बीच में भी शांति को ही अपनी प्राथमिकता समझता है.
पापुआ न्यू गिनी (2023)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. यहां भारत से किसी पीएम के पहली बार आने की खुशी साफ तौर पर झलक रही थी. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे खुद ही पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट आ पहुंचे और यहां उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ. यहां जैसे ही मोदी अपने विमान से उतरे मारापे उनके पैर छूते दिखें. यहां से संस्कार और संस्कृति की झलक पूरी दुनिया ने देखी.
बहरीन (2019)
पीएम मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. यहां उन्हें देश के शीर्ष नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित भी किया गया. पीएम ने मनामा स्थित श्रीनाथजी कृष्ण मंदिर में समय बिताया और मंदिर में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत की.
रवांडा (2018)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा के दौरे पर रवेरू नामक गांव पहुंचकर वहां के लोगों को 200 गाय भेंट की. ये गाय रवांडा से ही खरीदा गया था. भारत के प्रधानमंत्री की पहली यात्रा से देश में खुशी थी. पीएम मोदी 1994 के नरसंहार में मारे गए ढाई लाख लोगों की याद में बने रवांडा के नरसंहार स्मारक केंद्र भी पहुंचे.
फिलिस्तीन (2018)
पीएम मोदी फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. यहां मोदी को 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान भारत और फिलिस्तीन के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया.
इजरायल (2017)
पीएम मोदी इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. मोदी ने इस यात्रा को अभूतपूर्व बताया गया. वहां हवाई अड्डे पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका जोरदार स्वागत किया. खास बात ये है कि सालों से इजरायल और भारत आतंकवाद-रोधी और रक्षा मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही भारत इस यहूदी देश से लगातार हथियारों खरीद रहा है.
मंगोलिया (2015)
प्रदानमंत्री बनने के अगले साल ही पीएम मोदी ने मंगोलिया की यात्रा की, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी. मंगोलियाई संसद पहली बार किसी विदेशी नेता को रविवार को छुट्टी के दिन अपने सदस्यों को संबोधित करने की अनुमति दिया. ये सम्मान दुनियाभर में सिर्फ पीएम मोदी के नाम रहा. उनकी ये यात्रा कई मायनों में दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया.