'दुनिया की हर डिवाइस में होगा 'मेड इन इंडिया' चिप', सेमीकॉन इंडिया 2024 में PM Modi ने बताया मास्टरप्लान
Semicon India 2024: पीएम मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 'सेमीकॉन इंडिया 2024' का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में भारत की आगे बढ़ने की बात की है.

PM Modi at Semicon India 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय 'सेमीकॉन इंडिया 2024' का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने हमारा सपना है कि दुनिया के हर उपकरण में भारत निर्मित चिप हो और 100 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चर देश में हो. कार्यक्रम को दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. 'सेमीकॉन इंडिया 2024' में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
India's semiconductor sector is on the brink of a revolution, with breakthrough advancements set to transform the industry. Addressing the SEMICON India 2024.https://t.co/nPa3g5lAO4
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में चिप्स का मतलब सिर्फ तकनीक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह करोड़ों नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम है. उन्होंने कहा, 'यह छोटी सी चिप भारत में अंतिम छोर तक डिलीवरी सुनिश्चित करने में बड़ा काम कर रही है. चाहे वह भारत का यूपीआई हो, रुपे कार्ड हो, डिजी लॉकर हो या डिजी यात्रा हो, कई डिजिटल प्लेटफॉर्म भारत के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं.'
'ISRO में स्थापित होगा सेमीकंडक्टर अनुसंधान केंद्र'
पीएम मोदी ने IIT के सहयोग से भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान संस्थान (ISRO) में एक सेमीकंडक्टर अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की योजना का भी खुलासा किया. इससे न केवल आज के लिए उच्च तकनीक वाले चिप्स का उत्पादन किया जा सकेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जारी रहेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया को और सफल बनाना है. इसके लिए भारत में मोबाइल हैंडसेट और डेटा को किफायती बनाने के लिए आवश्यक सुधार और बुनियादी ढांचे की शुरुआत की गई है. पीएम ने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि 100 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण भारत में हो. भारत सेमीकंडक्टर चिप्स और तैयार उत्पाद भी बनाएगा.
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र का वेल्यू हुआ 150 बिलियन डॉलर
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र का वेल्यू अब 150 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान इस दशक के अंत तक देश के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने और इसमें 6 मिलियन नौकरियों के टारगेट के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि चाहे मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हो, इलेक्ट्रॉनिक्स हो या सेमीकंडक्टर इन सबके लेकर हमारा फोकस स्पष्ट है. हम भारत को एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना चाहते हैं जो संकट के समय में रुके या थम न जाए बल्कि आगे बढ़ती रहे.