Begin typing your search...

'भारत ने शांति चुनी, लेकिन उन्होंने आतंकवाद...'; पाकिस्तान पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- दुनिया सच्चाई समझ रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत ने हमेशा शांति का रास्ता चुना, जबकि पाकिस्तान ने बार-बार दुश्मनी और छद्म युद्ध (proxy war) का सहारा लिया. प्रधानमंत्री ने 1947 के भारत विभाजन को एक 'दर्दनाक अध्याय' बताया. उन्होंने कहा कि भारत ने विभाजन को स्वीकार किया, लेकिन पाकिस्तान ने शांति और सहयोग के बजाय संघर्ष का मार्ग अपनाया.

भारत ने शांति चुनी, लेकिन उन्होंने आतंकवाद...; पाकिस्तान पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- दुनिया सच्चाई समझ रही है
X

PM Modi Podcast Lex Fridman Interview India-Pakistan Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ अपने पॉडकास्ट बातचीत में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने हमेशा शांति को प्राथमिकता दी है, जबकि पाकिस्तान ने प्रॉक्सी वॉर (प्रतिनिधि युद्ध) और आतंकवाद का रास्ता अपनाया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास करता है. वह अपने पड़ोसियों के साथ मित्रता स्थापित करने के लिए पूरी कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से ही भारत ने संघर्ष के बजाय विकास और प्रगति का मार्ग चुना है, इसके विपरीत पाकिस्तान प्रॉक्सी यानी छद्म युद्ध का रास्ता अपनाया और आतंकवाद को बढ़ावा दिया.

'दुनिया पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद की सच्चाई को समझ रही है'

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को कई बार सीमा पार आतंकवादी हमलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन देश हमेशा इन खतरों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहा है. अब दुनिया पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद की सच्चाई को समझ रही है. उन्होंने बताया कि वैश्विक शक्तियां अब भारत के रुख को स्वीकार कर रही हैं और आतंकवाद विरोधी प्रयासों में उसका समर्थन कर रही हैं.

'भारत शांति और कूटनीति के प्रति प्रतिबद्ध है'

पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति और कूटनीति के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी. भारत विकास के अपने रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी खतरे का दृढ़ता से सामना करेगा.

भारत का विभाजन एक 'दर्दनाक अध्याय'

प्रधानमंत्री मोदी ने 1947 के भारत विभाजन को एक 'दर्दनाक अध्याय' बताया. उन्होंने कहा कि भारत ने विभाजन को स्वीकार किया, लेकिन पाकिस्तान ने शांति और सहयोग के बजाय संघर्ष का मार्ग अपनाया. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि वैश्विक आतंकी घटनाओं के सूत्र अक्सर पाकिस्तान से जुड़े होते हैं. उन्होंने ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में पाए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद से कैसे जुड़ा हुआ है.

'पाकिस्तान ने भारत में आतंकी हमले किए'

पीएम मोदी ने इस संबंध को सुधारने के लिए किए गए अपने व्यक्तिगत प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने 2014 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था और अचानक लाहौर का दौरा भी किया था.। हालांकि, इन सद्भावनापूर्ण कदमों के बावजूद, पाकिस्तान ने शत्रुता जारी रखी और भारत में आतंकी हमले किए. अंत में, प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की नेतृत्व क्षमता शांति और सहयोग का रास्ता चुनेगी, ताकि वहां के लोग भी विकास और स्थिरता का आनंद ले सकें.

PoliticsIndia Newsनरेंद्र मोदी
अगला लेख