Begin typing your search...

'अंग्रेजों की तरह कांग्रेस को भी है गणेश पूजन से दिक्कत', CJI के घर पूजा में शामिल होने पर PM Modi

PM Modi attack Congress: प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग फूट डालो और राज करो की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें अब गणेश पूजा से परेशानी हो रही है.

अंग्रेजों की तरह कांग्रेस को भी है गणेश पूजन से दिक्कत, CJI के घर पूजा में शामिल होने पर PM Modi
X
PM Modi attack Congress
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 17 Sept 2024 4:32 PM

PM Modi attack Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हाल में ही गणेश पूजन के मौके पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर शामिल हुए थे. इसे लेकर विपक्ष ने खूब घमासान मचाया था. पीएम मोदी ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 'फूट डालो और राज करो' की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें अब गणेश पूजन से परेशानी हो रही है.

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'गणेश उत्सव हमारे देश के लिए सिर्फ़ आस्था का त्योहार नहीं है. इसने स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस समय भी फूट डालो और राज करो की नीति पर चलने वाले अंग्रेज़ गणेश उत्सव से नफ़रत करते थे. आज भी सत्ता के भूखे लोग जो समाज को बांटने और तोड़ने में लगे हैं, उन्हें गणेश पूजा से परेशानी हो रही है. कांग्रेस और उसके इको-सिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं क्योंकि मैं गणपति पूजन में शामिल हुआ.'

'कर्नाटक में कांग्रेस ने किया बड़ा पाप' -पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कर्नाटक में उन्होंने और भी बड़ा पाप किया, जहां वे सत्ता में हैं. उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति को सलाखों के पीछे डाल दिया. उन तस्वीरों की वजह से पूरा देश परेशान है. हम इन घृणित तत्वों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते. हमें अभी बहुत कुछ हासिल करना है.'

गणेश पूजन में पीएम मोदी के शामिल होने पर विवाद

पीएम मोदी पिछले हफ़्ते गणेश पूजन के मौके CJI चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास के घर शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने बवाल मचा दिया था. शिवसेना (यूबीटी) और सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर इस बैठक के प्रभाव के बारे में चिंता जताई थी.

संजय राउत और सीजेआई चंद्रचूड़ ने जताया था विरोध

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आशंका जताई कि इस बैठक से महाराष्ट्र में चल रहे सीजेआई चंद्रचूड़ के समक्ष चल रहे मामले पर असर पड़ सकता है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा था कि हालांकि सीजेआई का मोदी को पूजन के लिए आमंत्रित करने में कोई गलती नहीं थी, लेकिन इसका प्रचार करना गलत था, क्योंकि इससे अनावश्यक अटकलों को बढ़ावा मिला.

India
अगला लेख