'बाबा साहेब की आत्मा को निचोड़ा,' डोडा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, पढ़िए संबोधन की 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा पहुंचे. उन्होंने यहां पर एक चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में बीते दस सालों में जो विकास हुआ है, उसका क्रेडिट वहां के युवाओं को जाता है.

Jammu-Kashmir Election 2024: देश में इन दिनों चुनावी चहल-पहल देखने को मिल रही है. कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी ताकत दिखाती नजर आ रही है. इस ओर शनिवार 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के डोडा पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने विशाल रैली को संबोधित किया. उन्होंने जनता से कहा कि, 'हम और आप मिलकर सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करते हैं, ये मोदी की गारंटी है.'
प्रदेश के डोडा में चार दशकों यानी 45 साल बाद किसी प्रधानमंत्री की पहली रैली है. इससे पहले वर्ष 1979 में इंदिरा गांधी ने डोडा में रैली की थी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 'परिवारवाद' को लेकर विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, 'परिवारवाद' ने इस खूबसूरत राज्य को खोखला करना शुरू कर दियाय" यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की परवाह नहीं की.
पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. बीते साल वर्षों में यहां जो बदलाव आया है वो किसी सपने से कम नहीं है.
2. पीएम मोदी ने परिवारवाद पर प्रहार करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है और एक खानदान PDP का है. इन सबने मिलकर आपके साथ जो किया है वो किसी पाप से कम नहीं है.
3. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर बात करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. जो पत्थर पहले पुलिस और फौज़ पर फेंकने के लिए उठते थे, अब उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है.
4. पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए बीजेपी सरकार काम करेगी. लेकिन आपको स्वार्थ के लिए अधिकार छीनने वालों से सावधान रहना होगा.
5. उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है. फिर चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो.
6. पीएम मोदी ने कहा, जम्मू कश्मीर कश्मीरी हिंदुओ की वापसी और पुनर्वास के लिए बीजेपी सरकार टीका लाल टपलू योजना बनाएगी. उन्होंने बताया कि तीन दशक पहले, इसी दिन उन्हें आतंकवादियों ने शहीद किया था.
7. पीएम मोदी ने कहा, बीते सालों में जम्मू कश्मीर में विकास का नया दौर आया है और इसका सारा क्रेडिट यहां के नौजवानों को ही जाता है.
8. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, साल 2000 के बाद यहां पंचायत के चुनाव नहीं हुए थे, यहां BDC के चुनाव कभी भी नहीं हुए थे. दशकों तक परिवारवाद ने यहां के बच्चों और होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया.
9. पीएम मोदी ने संविधान को लेकर कहा, इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच दिया था. वरना क्या कारण था कि हमारे जम्मू कश्मीर में दो संविधान चलते थे.
10. पीएम मोदी ने कहा, भाजपा का संकल्प और आपका साथ ही शांत, सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर बनाएगा. इसलिए आपको 18 सिंतबर को भाजपा के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजना है.