Begin typing your search...

जम्मू-कश्मीर डोडा में PM Modi की चुनावी रैली, 50 वर्षों में जिले का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी

50 वर्षों के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज पहली जनसभा होने वाली है. इस संबंध में पीएम मोदी का आज डोडा का दौरा है. जहां मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. इसी कड़ी में पीएम के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभी तैयारियों की समीझा की.

जम्मू-कश्मीर डोडा में PM Modi की चुनावी रैली, 50 वर्षों में जिले का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी
X
पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा आज- फोटो- ANI
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Sept 2024 2:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के डोडा दौरे पर पहुंचने वाले हैं. आपको बता दें कि पिछले 50 वर्षों बाद किसी भारती प्रधानमंत्री की यह पहली जनसभा होगी. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी इस दौरान यहां आयोजित जनसभा कार्यक्रम को भी संबोधित करने वाले हैं.

केंद्रीय मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

वहीं शुक्रवार जनसभा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभी तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सिंह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि PM की डोडा यात्रा लगभग 50 वर्षों में किसी प्रधानमंत्री की पहली डोडा यात्रा होगी. उन्होंने कहा कि पीएम की यात्रा को लेकर लोगों में काफी जोश है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे के बाद यह संदेश जाएगा कि पीएम मोदी ने दूरदराज के इलाकों को विकसित इलाकों के बराबर लाने के लिए बहुत काम किया है.''


'नया कश्मीर विजन' पर करेंगे बातचीत

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान नया कश्मीर विजन के बारे में भी बातचीत करते हुए कहा कि त्वपूर्ण प्रगति हुई है. स्टार्टअप्स की संख्या 30 से बढ़कर लगभग 850-900 हो गई है. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की जीत पर विश्वास जताते हुए कहा कि पार्टी पहले ही फेज में प्रदेश की सभी सीटें जीतने में सक्षम होगी.

विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष की कांग्रेस और गठबंधित सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि 'पिछले 11 सालों में क्षेत्र बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि अब जम्मू पहुंचने में केवल 2-3 घंटे लगते है. लेकिन ऐसा पहले असंभव था. अब नई नेटवर्क और सड़कों के कारण ऐसा संभव हो पाया है.वहीं ये चुनाव अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव हैं. जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 7 एससी के लिए और 9 एसटी के लिए आरक्षित हैं. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, क्षेत्र में 8.806 मिलियन पात्र मतदाता हैं. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 88.06 लाख पात्र मतदाता हैं. बात करें पिछले विधानसभा चुनावों की, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटें जीतीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 सीटें हासिल कीं, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 15 सीटें जीतीं और कांग्रेस ने 12 सीटें जीतीं।

Politics
अगला लेख