Begin typing your search...

'जिन्हें किसी ने नहीं पूछा उन्हें मोदी ने पूजा', ग्रामीण भारत महोत्सव में PM मोदी ने गिनाई उपलब्धियां - 10 बातें

पीएम मोदी ने शनिवार 4 जनवरी को ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन का उद्घाटन किया. महोत्सव का विषय विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण करना है. कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर बात की.

जिन्हें किसी ने नहीं पूछा उन्हें मोदी ने पूजा, ग्रामीण भारत महोत्सव में PM मोदी ने गिनाई उपलब्धियां - 10 बातें
X
( Image Source:  @BJP4India )

Rural India Festival: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियाली पारा हाई है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के नेता काफी चुनावी मैदान में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ्रंट लाइन पर जनता से संवाद करते नजर आ रहे हैं. इसी दिशा में पीएम मोदी ने शनिवार 4 जनवरी को ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन का उद्घाटन किया.

जानकारी के अनुसार, इस महोत्सव का विषय विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण करना है. कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर बात की.

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि 2025 की शुरुआत में ग्रामीण भारत महोत्सव का ये आयोजन भारत ग्रामीण विकासयात्रा का परिचय दे रहा है. वह एक पहचान बना रहा है.
  2. पीएम मोदी ने कहा, 2014 से ही मैं लगातार, हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगा हूं. गांव के लोगों की समस्या का समाधान करना और गरिमापूर्ण जीवन देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
  3. प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा विजन है कि भारत के गांव के लोग सशक्त बनें, उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने के अवसर मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े, गांव के लोगों का जीवन आसान हो, इसलिए हमने गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया.
  4. भाजपा ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं. इसी दिशा में कैबिनेट ने 'पीएम फसल बीमा योजना' को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है.
  5. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार 2012 में भारत में ग्रामीण गरीबी करीब 26 प्रतिशत थी. जबकि 2024 में भारत में ग्रामीण गरीबी घटकर 5 प्रतिशत से भी कम हो गई है.
  6. उन्होंने कहा, लाखों गांवों में हर घर तक स्वच्छ पीने का पानी पहुंच रहा है. आज 1.5 लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं. डिजिटल तकनीक की मदद से हमने देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों और अस्पतालों को भी गांवों से जोड़ा है और टेलीमेडिसिन का लाभ उठाया है.
  7. प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी गई है. पिछले 10 वर्षों में कृषि लोन की राशि 3.5 गुना बढ़ गई है. पशुपालकों और मछलीपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिए जा रहे हैं.
  8. पीएम मोदी ने कहा, हमने पिछले दस वर्षों में कई फसलों पर एमएसपी भी लगातार बढ़ाया है, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति के कागजात मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं से गांव के युवाओं को सबसे ज्यादा मदद मिल रही है. 2021 में एक अलग नया सहकारिता मंत्रालय बनाया गया, जिससे किसानों और गांव के लोगों को उनके उत्पादों का बेहतर दाम मिले.
  9. उन्होंने कहा कि कृषि के अलावा भी हमारे गांव में अलग अलग तरह के पारंपरिक कला और कौशल से जुड़े हुए कितने ही लोग काम करते हैं. रूरल इकोनॉमी और लोकल इकोनॉमी में इनका बड़ा योगदान रहा है, लेकिन पहले इनकी भी उपेक्षा हुई.
  10. विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पहले की सरकारों ने SC-ST-OBC की आवश्यकताओं की ओर ध्यान नहीं दिया. गांव से पलायन होता रहा, गरीबी बढ़ती रही, गांव और शहर के बीच की खाई बढ़ती रही. जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है. जिन क्षेत्रों में दशकों से विकास नहीं पहुंचा अब उन्हें बराबरी का हक मिल रहा है.
अगला लेख