बहुत दुखद, पीड़ितों से संवेदना, हरसंभव मदद... महाकुंभ भगदड़ पर PM Modi का छलका दर्द
पीएम मोदी ने कहा कि आज की चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुःखद हादसा हुआ है. उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोट भी आई है. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज की चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुःखद हादसा हुआ है. उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोट भी आई है. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पीएम ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं. मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हुए हैं. कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावटें आई थी. लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रुप से श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं.
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.
अफवाहों पर ध्यान न दें: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ अभी भी काफी अधिक है. अखाड़ों के संतों ने अनुरोध किया है कि पहले श्रद्धालु पवित्र स्नान करें और भीड़ कम होने के बाद अखाड़े स्नान करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि संगम नोज, नाग वासुकी मार्ग और संगम मार्ग पर भारी भीड़ है. मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, इसलिए संगम की ओर जाने की आवश्यकता नहीं है.