Begin typing your search...

Space के Hero शुभांशु! PM मोदी की मन की बात में क्या- क्या खास? पढ़िए 10 बड़ी बातें

Mann ki Baat: पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' के 124वें एपिसोड को संबोधित किया. वह कहते हैं कि 21वीं सदी के भारत में आज विज्ञान एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत साइंस के साथ-साथ गणित के क्षेत्र में भी आगे है.

Space के Hero शुभांशु! PM मोदी की मन की बात में क्या- क्या खास? पढ़िए 10 बड़ी बातें
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 July 2025 12:40 PM IST

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 28 जुलाई को 'मन की बात' के 124वें एपिसोड को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों से कई मुद्दों पर बात की. बीते कुछ समय में खेल, साइंस या संस्कृति में जो भी बदलाव हुआ, उन सभी पर जनता के सामने अपने विचार रखे.

पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला की धरती पर सफल लैंडिंग पर भी बात की. 23 अगस्त को नेशनल साइंस डे मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब चंद्रयान की सफल लैंडिंग हुई तो देश में विज्ञान को लेकर अलग माहौल बना. अब छोटे-छोटे बच्चे में विज्ञान में रुचि बना रहे हैं.

मन की बात की 10 बड़ी बातें

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर देश में बहुत चर्चा हुई. जैसे ही शुभांशु धरती पर सुरक्षित उतरे, लोग उछल पड़े, हर दिल में खुशी की लहर दौड़ गई. पूरा देश गर्व से भर गया।"
  2. वह कहते हैं कि 21वीं सदी के भारत में आज विज्ञान एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले हमारे छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में पदक जीते हैं.
  3. गणित की दुनिया में भी भारत ने अपनी पहचान को और मजबूत किया है. ऑस्ट्रेलिया में हुए अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड में हमारे छात्रों ने 3 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया है.
  4. उन्होंने कहा, आपने INSPIRE-MANAK अभियान का नाम सुना होगा. यह बच्चों के innovation को बढ़ावा देने का अभियान है. देश में पांच साल पहले 50 से भी कम स्टार्टअपथे. आज 200 से ज्यादा हो गए है.
  5. पीएम मोदी ने कहा, देश में ऐसे ही अद्भुत किले हैं, जिन्होंने आक्रमण झेले, खराब मौसम की मार झेली, लेकिन आत्मसम्मान को कभी भी झुकने नहीं दिया.
  6. मोदी ने कहा, UNESCO ने 12 मराठा किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में मान्यता दी है. 11 किले महाराष्ट्र में, 1 किला तमिलनाडु में. हर किले से इतिहास का एक-एक पन्ना जुड़ा है.
  7. भारत की संस्कृति का बहुत बड़ा आधार हमारे त्योहार और परम्पराएं है, लेकिन हमारी संस्कृति की जीवंतता का एक और पक्ष है ये पक्ष है अपने वर्तमान और अपने इतिहास को डॉक्यूमेंट करते रहना.
  8. उन्होंने कहा कि ओलंपिक के बाद सबसे बड़ा खेल आयोजन 'विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल' दुनिया-भर के पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी, सुरक्षा से जुड़े लोग उनके बीच होने वाला खेल टूर्नामेंट में भारत ने करीब 600 मेडल जीते.
  9. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कीर्तिनगर के लोग, पहाड़ों में कचरे के प्रबंधन की नई मिसाल कायम कर रहे हैं. ऐसे ही मेंगलुरु में तकनीक से जैविक अपशिष्ट प्रबंधन का काम हो रहा है.
  10. पीएम मोदी ने कहा कि भोपाल की एक टीम का नाम 'सकारात्मक सोच' है. इसमें 200 महिलाएं हैं ये एक साथ मिलकर शहर के 17 पार्कों की सफाई करना, कपड़े के थैले बांटना, इनका हर कदम एक संदेश है. ऐसे प्रयासों की वजह से ही भोपाल भी अब स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी आगे आ गया है.
India Newsनरेंद्र मोदी
अगला लेख