Begin typing your search...

PM Internship: टॉप कंपनियों में करें इंटर्नशिप, हर महीने मिलेंगे 5,000; जानें क्या है PM इंटर्नशिप योजना

PM Internship: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्लान 2024 के लिए आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. इंटर्नशिप प्लान के तहत आवेदन के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उनके करियर में एक मजबूत आधार प्रदान करना और उन्हें बेहतर नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करना है.

PM Internship: टॉप कंपनियों में करें इंटर्नशिप, हर महीने मिलेंगे 5,000; जानें क्या है PM इंटर्नशिप योजना
X
( Image Source:  Photo Credit- ANI )

PM Internship Scheme Registration: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्लान 2024 के लिए आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत हो चुकी है. इस प्लान के तहत 1 करोड़ युवाओं को आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है. अगर आप भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा करें. आइए जानते हैं इस योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां और इसके लाभ.

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024: पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए, आवेदकों को निम्नलिखित क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है:

- कैंडिडेट की हाई स्कूल शिक्षा पूरी होनी चाहिए.

- कैंडिडेट के पास 'आईटीआई से सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए या बीफार्मा' जैसी डिग्री होनी चाहिए.

- अपलाई करने के समय कैंडिडेट की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

- ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में इनरोल छात्र भी इस योजना के लिए पात्र हैं.

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया गया है. अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाएं:

ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट करें.

रजिस्ट्रेशन ऑप्शन चुनें: होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

डिटेल्स भरें और फॉर्म सबमिट करें: अपनी जानकारी भरें , आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फिर फॉर्म सबमिट करें.

ऑफिसियल वेबसाइट अप्लाई करने के लिए

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024: आवेदन शुल्क (Application Fee)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्लान के तहत आवेदन के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी. एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आवेदकों का बायोडाटा अपने आप तैयार हो जाएगा. आवेदक अपनी पसंद के अनुसार कम से कम पांच इंटर्नशिप पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024: फायदे (Benefits of PM Internship Scheme)

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को देश की टॉप कंपनियों में 1 साल तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 500 प्रमुख कंपनियों में 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा है. इस प्लान के अंतर्गत 5 सालों में कुल 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा.

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024: स्टाइपेंड और वित्तीय सहयोग (Stipend and Financial Support)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में इंटर्नशिप पूरे 12 महीने की होगी, जिसमें इंटर्न को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. यह स्टाइपेंड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत फंड किया जाएगा, जिसमें 500 रुपये कंपनी द्वारा और 4,500 रुपये सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे.

इसके अलावा, इंटर्न को आकस्मिक खर्चों के लिए एक बार 6,000 रुपये का फाइनेंशियल ग्रांट भी मिलेगा, जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्राप्त होगी.

इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उनके करियर में एक मजबूत आधार प्रदान करना और उन्हें बेहतर नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करना है.

अगला लेख