प्लीज मनाली मत आना! बर्फीले तूफान में भाई के साथ फंसी सैलानी, 685 सड़कें बंद, मीलों पैदल चलकर हालत हुई खराब
हिमाचल प्रदेश के मशहूर हिल स्टेशन मनाली में भारी बर्फबारी ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कुल्लू जिले में मनाली-कुल्लू-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (NH-21) पर 8 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसमें हजारों सैलानी फंसे हुए हैं. कई पर्यटक 24 घंटे से ज्यादा समय से सड़क पर अटके हैं. इसी बीच एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से अपील कर रही है 'प्लीज मनाली मत आना'.
हिमाचल प्रदेश के मशहूर हिल स्टेशन मनाली कुल्लू जिले में में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है, जिसने वहां की खूबसूरती को तो कई गुना बढ़ा दिया है, लेकिन साथ ही लोगों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं. पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है, हर तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई है, और नज़ारा देखते ही बनता है लेकिन सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, ट्रैफिक जाम लग गया है, और कई जगहों पर रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं.
खासकर मनाली-कुल्लू-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (NH-21) पर हालात बहुत खराब हैं. 8 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लग चुका है, हजारों पर्यटक अपने वाहनों में फंसे हुए हैं कुछ तो 24 घंटे से ज्यादा समय से सड़क पर ही अटके हैं. कई पर्यटक अपनी कार छोड़कर पैदल चलकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठंड और बर्फ में ये सफर बहुत मुश्किल हो जाता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए.
मनाली मत आना
अब सोशल मीडिया पर एक लड़की वीडियो वायरल हो रहा है जिसने वीडियो के जरिए रिक्वेस्ट की है कि प्लीज मनाली मत आना. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैं और मेरा भाई मनाली आ चुके हैं. मैं निवेदन करती हूं कि कोई मनाली मत आना जो मेरी हालत हुई है वो किसी की न हो.' लड़की कहती है कि दोस्तों मैं और मेरा भाई मनाली आ चुके हैं. लेकिन बर्फीले तूफ़ान ने हमारी हालत ख़राब कर दी. मुझे और मेरे भाई को 6 घंटे पैदल चलना पड़ा. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं मनाली मत आना.'
सरकार पर भड़के यूजर्स
अब वीडियो वायरल होते ही कुछ लोगों का सरकार पर गुस्सा फूटा है. एक यूजर ने कहा, 'घुमना है तो विदेशी जाओ. याहा ना लोकल एडमिन को तुम्हारा पर्व है ना सरकार को ना कोई सुविधा है पहुंच जाते हो घुमने मुंह उठा के.' दूसरे ने कहा, 'राज्य को पर्यटन की ज़रूरत है, राजमार्गों पर टोल लगना चाहिए, लेकिन पर्यटकों की परवाह कोई नहीं करता. लोगों को इन जगहों से बचना चाहिए, ताकि उन्हें सबक कड़वा अनुभव हो.' वहीं अन्य लोगों का रिएक्शन था कि भारी बर्फ़बारी में आपको आगे जाने के लिए कहा किसने.' एक अन्य ने कहा, 'मैं यहीं रहता हूं और फिर भी ऐसे समय में घर में रहना पसंद करता हूं.'
685 सड़कें बंद
राज्य में कुल 685 सड़कें बंद हैं जिनमें कई नेशनल हाईवे शामिल है और मनाली के आसपास के इलाकों में बर्फ 1-2 फीट तक जमा हो चुकी है. होटल और होमस्टे 100% भरे हुए हैं, क्योंकि बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ आई हुई है. लेकिन सड़कें बंद होने से आने-जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है. इन हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्ती से सलाह दी है कि लोग अनावश्यक यात्रा बिल्कुल न करें. अगर जरूरी हो तभी निकलें, और वो भी सिर्फ 4x4 वाहनों में, साथ में स्नो चेन जरूर रखें. खराब मौसम और फिसलन के कारण कई जगह वाहन स्लिप हो रहे हैं, जिससे जाम और बढ़ जाता है.
सैलानियों को लुटे न मदद करें
इसी बीच जिला पर्यटन विकास अधिकारी (District Tourism Development Officer) ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जो होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस, टैक्सी ऑपरेटर, टूर गाइड और पर्यटन से जुड़े सभी कारोबारियों के लिए है. इस एडवाइजरी में साफ-साफ कहा गया है- सैलानियों की सुरक्षा और सुविधा को सबसे पहले रखें. मौजूदा मुश्किल हालात में मुनाफे के लिए फायदा न उठाएं मतलब कि ज्यादा पैसे वसूलने, कमरे किराए बढ़ाने या जरूरी मदद न करने जैसी कोई हरकत न करें. फंसे हुए पर्यटकों की हर संभव मदद करें- जैसे गर्म पानी, खाना, दवाई, गर्म कपड़े या जरूरी जानकारी उपलब्ध कराना. अगर कोई पर्यटक मुश्किल में है, तो तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचित करें.





