Begin typing your search...

फ्लाईओवर पर लगा घंटों जाम, गाड़ी होते हुए भी घर की ओर पैदल भागे लोग, देखें VIDEO

बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक सिटी फ्लाईओवर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हजारों लोग जाम में फंसे नजर आए. सभी तीन घंटे से ट्रैफिक का सामना कर रहे थे. जिसके कारण कुछ लोगों को अपने अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही छोड़ दिया और पैदल घर की ओर निकल पड़े. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर अफरातफरी मच गई.

फ्लाईओवर पर लगा घंटों जाम, गाड़ी होते हुए भी घर की ओर पैदल भागे लोग, देखें VIDEO
X
( Image Source:  @ChristinMP_ )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Oct 2024 1:44 PM IST

Bengaluru Traffic: देश में ट्रैफिक जाम से हर कोई परेशान रहता है. रोजाना ऑफिस जाने के लिए लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच बेंगलुरु का एक वीडियो काफी चर्चा में है.

बेंगलुरु में बुधवार रात को भारी ट्रैफिक देखने को मिला. शहर में बारिश के कारण इलेक्ट्रिक सिटी फ्लाईओवर पर भीषण जान लग गया. यात्री कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

पैदल चलने लगे लोग

बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक सिटी फ्लाईओवर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हजारों लोग जाम में फंसे नजर आए. सभी तीन घंटे से ट्रैफिक का सामना कर रहे थे. जिसके कारण कुछ लोगों को अपने अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही छोड़ दिया और पैदल घर की ओर निकल पड़े. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर अफरातफरी मच गई.

बारिश ने बिगाड़े हालात

बेंगलुरु में बारिश होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. तमिलनाडु से बेंगलुरु के सिटी सेंटर को टेक कॉरिडोर से जोड़ने वाला भाग बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़कों पर पानी बारिश का पानी जमा हो गया है. इससे आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है. सड़कों पर पानी जमा होने के कारण बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने आगे भीड़ को रोकने के लिए फ्लाईओवर को एक तरफ से बंद कर दिया. हालांकि आज सुबह कई इलाकों में पानी कम हो गया.

यात्री ने दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह

ट्रैफिक जाम का वीडियो देख यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक्स यूजर ने पूछा कि कंपनियों द्वारा घर से काम करने की सलाह दी जानी चाहिए. उन्हें ऑफिस पहुंचने और घर जाने में घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने पहले ही प्राइवेट कंपनियों को 23 अक्तूबर को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने की सलाह दी थी.

लोगों का फूटा गुस्सा

एक ने लिखा, उन्हें वह 1.5 घंटे जाम में फंसे रहे जबकि 30 किमी. दूर अपने घर पहुंच जाना चाहिए था. लंबे इंतजार के बाद गाड़ी छोड़ पैदल ही चलना पड़ा. एक यात्री ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि वे इलेक्ट्रॉनिक सिटी से अपनी यात्रा शुरू करने से बचें. क्योंकि उन्हें बाइक से भी सामान्य से चार गुना अधिक समय लगेगा.

अगला लेख