Begin typing your search...

बेंगलुरू की सड़कों पर बढ़ता खतरा! कभी कैब ड्राइवर ने व्‍यापारी पर किया हमला, तो कभी राइड कैंसिल करने पर रोकी लड़की की गाड़ी

बेंगलुरू की सड़कों पर एक साधारण राइड अब यात्रियों के लिए खतरे का कारण बनती जा रही है. हाल के एक महीने में शहर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने यात्रियों को डराने और उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाने के लिए मजबूर किया है.

बेंगलुरू की सड़कों पर बढ़ता खतरा! कभी कैब ड्राइवर ने व्‍यापारी पर किया हमला, तो कभी राइड कैंसिल करने पर रोकी लड़की की गाड़ी
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 13 Oct 2025 1:36 PM

बेंगलुरू, जिसे आईटी हब और आधुनिक शहर के रूप में जाना जाता है, वहां की सड़कों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हाल के दिनों में गंभीर चेतावनी मिल रही है. व्यापारियों से लेकर आम यात्रियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स तक, हर कोई ऐप-आधारित या साधारण टैक्सी राइड्स में आक्रामकता, दुर्व्यवहार और हिंसा का सामना कर रहा है.इ

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 9 अक्टूबर को व्यापारी भारथ रामाराव पर ड्राइवर द्वारा हमला और 2 अक्टूबर को महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं स्पष्ट करती हैं कि शहर में सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्थाएं नाकाफी और असंगठित हैं. Uber राइड पर इन्फ्लुएंसर Amiee के अनुभव ने भी यह दिखाया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भरोसा करना अब चुनौतीपूर्ण हो गया है. यह न केवल यात्रियों की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि शहर की छवि और सार्वजनिक परिवहन की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाता है. बेंगलुरू प्रशासन और ऐप कंपनियों के लिए यह गंभीर संदेश और चुनौती दोनों है.

व्यापारी पर हमला

9 अक्टूबर को 39 वर्षीय व्यापारी भारथ रामाराव के साथ केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक अजीब घटना हुई. वे टैक्सी में सवार थे और जब उन्होंने देखा कि ड्राइवर उन्हें टोल से बचने के लिए अलग मार्ग पर ले जा रहा है, तो उन्होंने आपत्ति जताई. ड्राइवर मुजाहिद अली मुजीब (36), उर्फ़ मुजाहिद पासा ने उन्हें धमकाया और थप्पड़ मार दिया. भारथ ने जल्दी से ड्राइवर की फोटो खींची और पुलिस को कॉल किया. उसी दिन रात 10 बजे तक मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने इस मामले में जानबूझकर चोट पहुंचाने, गलत तरीके से रोकने और आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “कारण चाहे जो हो, किसी पर हमला करना गैरकानूनी है.”

महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार

2 अक्टूबर को 28 वर्षीय एक महिला ने क्यासलाहल्ली में ऐप से ऑटो बुकिंग रद्द की, जिसके बाद 21 वर्षीय ड्राइवर पवन एच. एस. ने उनकी गाड़ी रोक ली, उनसे कन्नड़ में बात करने की मांग की और उनके हाथ पर हमला किया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर बेंगलुरू सेंट्रल जेल भेज दिया.

इन्फ्लुएंसर की खौफनाक राइड

बेंगलुरु की इन्फ्लुएंसर Amiee ने एक डरावनी Uber राइड का अनुभव साझा किया. उनके अनुसार ड्राइवर उन्हें मंज़िल पर छोड़ने से इनकार कर रहा था और कथित रूप से कार को शुरू के पते पर ले जाने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने वाहन का नंबर नोट करने की कोशिश की, लेकिन नंबर प्लेट Uber ऐप के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रही थी. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यात्रियों की सुरक्षा पर बहस छेड़ दी. Uber India ने मामले में जवाब देते हुए उनकी फेयर रिफंड की और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने भी संपर्क किया, लेकिन Amiee ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया.

इन घटनाओं ने स्पष्ट किया है कि बेंगलुरू में निजी टैक्सी और ऐप-आधारित राइड्स पर यात्रियों की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है. व्यापारियों, महिलाओं और इन्फ्लुएंसर्स तक के साथ हुई यह घटनाएं दर्शाती हैं कि यात्रियों को सावधानी बरतने और ऐप सेवाओं पर भरोसा करने में मुश्किलें आ रही हैं.

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि राइड-शेयरिंग कंपनियों को सख्त ड्राइवर वेरिफिकेशन, लाइव ट्रैकिंग, और शिकायत निवारण प्रणाली को मजबूत करना होगा. इसके अलावा, पुलिस को भी तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करके यात्रियों का भरोसा बहाल करना जरूरी है. बेंगलुरू की सड़कों पर यह बढ़ता खतरा और सोशल मीडिया पर वायरल घटनाएं सभी को याद दिलाती हैं कि सामान्य राइड भी कभी-कभी खतरनाक हो सकती है, और यात्रियों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए.

India News
अगला लेख