मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास डूबी पैसेंजर बोट, 13 की मौत, 80 लोग थे सवार | VIDEO
Mumbai: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्पीड बोट से टक्कर के बाद एक बोट के डूबने से उस पर सवार 13 लोगों की मौत हो गई. यह पैसेंजर बोट गेटवे से मुंबई के पास एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. इसमें 80 लोग सवार थे.

Mumbai: Mumbai: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्पीड बोट से टक्कर के बाद एक बोट के डूबने से उस पर सवार 13 लोगों की मौत हो गई. यह पैसेंजर बोट गेटवे से मुंबई के पास एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. इसमें 80 लोग सवार थे.
VIDEO में देखा जा सकता है कि यहां लाइफ जैकेट पहने लोगों को बचाकर दूसरी नाव में ले जाया जा रहा है और नाव धीरे-धीरे समुद्र में डूब रही है. नीलकमल नाम की यह नाव एलीफेंटा जा रही थी और उरण, करंजा के पास डूबने लगी.
राहत और बचाव कार्य जारी
राहत कार्य जारी है और नौसेना, जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (JNPA), तटरक्षक बल, येलो गेट पुलिस स्टेशन और स्थानीय मछुआरों की तीन टीमें यात्रियों को बचाने में मदद कर रही हैं. तटरक्षक बल ने अधिकांश यात्रियों को बचा लिया है और अभियान जारी है.
मोन्यूमेंट से ईस्ट की ओर स्थित गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा गुफाओं तक जाने के लिए पब्लिक नोट उपलब्ध थीं. यह घटना एलिफेंटा द्वीप के नजदीक हुई और लोगों को गेटवे ऑफ इंडिया पर वापस लाया जा रहा है.