Begin typing your search...
वक्फ बोर्ड, 'वन नेशन वन इलेक्शन', मणिपुर पर विपक्ष की घेराबंदी; शीतकालीन सत्र से 10 बड़े अपडेट
Parliament Winter Session: सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा और इसमें 19 बैठकें होंगी. 16 विधेयकों में से पांच को पेश किया जाएगा और पारित किया जाएगा, जबकि 11 पर विचार किया जाएगा और उन्हें पारित किया जाएगा.

Parliament Winter Session
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने रहा है, जिसमें सरकार के एजेंडे में वक्फ अधिनियम में संशोधन सहित 16 विधेयक शामिल हैं. इनमें से पांच विधेयक प्रस्तुत किये जाने और पारित किये जाने के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि 11 विचार और पारित किये जाने के लिए हैं. पांच नए विधेयकों में मर्चेंट शिपिंग विधेयक, तटीय शिपिंग विधेयक, भारतीय बंदरगाह विधेयक, पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक और राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक शामिल हैं.
शीतकालीन सत्र से जुड़े 10 बड़े अपडेट
- सत्र से पहले भारतीय ब्लॉक के नेता विपक्ष की रणनीति तय करने के लिए संसद भवन में बैठक करेंगे.
- विपक्ष ने केंद्र की आयोजित सर्वदलीय बैठक में मणिपुर हिंसा और इस मुद्दे को समाप्त करने के समाधान पर चर्चा करने की अपील की है.
- महाराष्ट्र और हरियाणा में मिली करारी हार के बाद विपक्ष की स्थिति कमजोर होने की उम्मीद है.
- रविवार को सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की.
- संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी दलों के नेताओं से संसद के दोनों सदनों के सुचारु संचालन के लिए सहयोग और समर्थन का अनुरोध किया.
- शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक जारी रहने की उम्मीद है। इस सत्र में जिन विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है, उनमें वक्फ संशोधन विधेयक और आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक भी शामिल हैं.
- बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक और रेलवे अधिनियम संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया जाएगा. रेलवे अधिनियम में संशोधन के लिए भी एक विधेयक पेश किया जाएगा.
- इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस सत्र में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक पेश कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस बात पर जोर दिया था कि सरकार 'एक राष्ट्र एक चुनाव' योजना पर काम कर रही है.
- राज्यसभा में विमान के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, कब्जे, उपयोग, संचालन, बिक्री, निर्यात और आयात के विनियमन और नियंत्रण का प्रावधान करने वाले भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 पर चर्चा की जाएगी.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान सभा की ओर से संविधान अपनाए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे.