Begin typing your search...

बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले... पाकिस्तानी राजनयिक को विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग में नहीं मिली एंट्री, बैरंग होकर वापस लौटे

नई दिल्ली के विदेश मंत्रालय (MEA) मुख्यालय साउथ ब्लॉक के बाहर एक पाकिस्तानी राजनयिक को प्रवेश से रोक दिया गया, जिससे कूटनीतिक हलकों में हलचल मच गई. सुरक्षा अधिकारियों ने राजनयिक को परिसर में घुसने की अनुमति नहीं दी. इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया गया है.

बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले... पाकिस्तानी राजनयिक को विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग में नहीं मिली एंट्री, बैरंग होकर वापस लौटे
X

Pakistani diplomat denied entry in MEA South Block building: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने पाकिस्तान से अपने दूतावास में काम करने वाले सदस्यों की संख्या कम करने को कहा है. शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय (MEA) के मुख्यालय साउथ ब्लॉक में एक पाकिस्तानी राजनयिक को प्रवेश नहीं करने दिया गया. इससे बैरंग होकर उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी राजनयिक जब साउथ ब्लॉक पहुंचे, तो सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. राजनयिक को काफी देर तक बाहर इंतजार करते हुए भी देखा गया. हालांकि, इसके बाद राजनयिक मायूस होकर वापस लौट गए.

अभी तक सरकार या विदेश मंत्रालय की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया गया है.

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या कदम उठाए?

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही, भारत ने अटारी वाघा बॉर्डर को बंद करते हुए सभी व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगा दी. भारत ने पाकिस्तान से अपने राजनयिकों की संख्या को भी कम करने के लिए कहा है. उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को भी निष्कासित कर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दोषियों को सजा दिलाने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को 'दर्दनाक और चौंकाने वाला' बताया है. उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है. विपक्षी दलों ने भी सरकार के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पाकिस्तान ने शिमला समझौता किया निलंबित

दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को 'बेबुनियाद' बताया है और कहा है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है. पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही, अपने हवाई क्षेत्र को भी भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने 1972 में हुए शिमला समझौते को भी निलंबित कर दिया है.

India Newsआतंकी हमला
अगला लेख