Begin typing your search...

दिमाग ख़राब हो गया है... इमरजेंसी में फंसी Indigo फ्लाइट को पाकिस्तान ने नहीं दिया एयरस्पेस, फूटा लोगों का गुस्सा

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 भयंकर टर्बुलेंस में फंसी, पायलट ने पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल की इजाजत मांगी, लेकिन उसे इनकार कर दिया गया. विमान सुरक्षित उतर गया, पर यात्रियों में दहशत फैल गई. डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है. पाकिस्तान की असहयोगी नीति ने हवाई सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दिमाग ख़राब हो गया है... इमरजेंसी में फंसी Indigo फ्लाइट को पाकिस्तान ने नहीं दिया एयरस्पेस, फूटा लोगों का गुस्सा
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 23 May 2025 7:02 AM IST

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2142 बुधवार शाम भयंकर टर्बुलेंस की चपेट में आई, जिससे पायलट को आपातकालीन स्थिति घोषित करनी पड़ी. इस घड़ी में जब विमान को पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरने की इजाजत मांगी गई, तो पाकिस्तान ने मदद करने से साफ इंकार कर दिया, जिससे विमान और यात्रियों की सुरक्षा जोखिम में पड़ गई.

मौसम की अचानक तबाही में फंसी फ्लाइट ने राहत के लिए लाहौर ATC से कुछ समय के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मांगी थी, लेकिन इस अनुरोध को ठुकरा दिया गया. यह कदम न केवल हवाई सुरक्षा के लिए खतरनाक था, बल्कि पड़ोसी देश की असहयोगी नीति की भी पोल खोलता है.

वीडियो में चिल्लाते दिखे लोग

श्रीनगर के निकट विमान जब तेज टर्बुलेंस में फंसा, तब यात्रियों के बीच घबराहट फैल गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यात्रियों को हिलते हुए विमान में प्रार्थना करते और घबराने का अंदाजा साफ दिखा. यह घटना विमानन सुरक्षा और यात्रियों के मनोबल दोनों के लिए बड़ी चुनौती थी.

सांसद ने बताया था डरावना अनुभव

तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने इस हादसे को 'मौत के करीब का अनुभव' बताया. उन्होंने पायलट की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि विमान के आगे के हिस्से को भी नुकसान हुआ है. उनके शब्द इस भयावह परिस्थिति की गंभीरता को दर्शाते हैं.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

इस घटना की जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक बार फिर पाकिस्तान को भला बुरा कह रहे हैं. देव बैरागी नामक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान का यह व्यवहार न केवल अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है, बल्कि यह इंसानियत के मूल सिद्धांतों की भी अनदेखी करता है. यह दर्शाता है कि पाकिस्तान की प्राथमिकता न तो मानव जीवन है और न ही वैश्विक जिम्मेदारियों का सम्मान.

वहीं मानवेन्द्र सिन्हा नामक यूजर ने लिखा, "ओह! बेवकूफ पाकिस्तानी में कोई इंसानियत नहीं है! भगवान का शुक्र है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. पायलटों को बधाई." साथ ही सजनलाल नामक यूजर ने लिखा, दिमाग ख़राब हो गया है पाकिस्तान का."

विमान का नोज टूटा

इंडिगो एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और यात्रियों को कोई चोट नहीं आई. साथ ही, विमान की नोज टूट गई थी. अब मरम्मत और निरीक्षण का काम जारी है. एयरलाइन ने यात्रियों के सहयोग की सराहना की और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया.

चल रही जांच

घटना के बाद डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि प्रोटोकॉल का पालन हुआ या नहीं और विमान को हुए नुकसान का आकलन किया जा सके. एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान को ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ घोषित किया है, जिससे पता चलता है कि इसे उड़ान भरने के लिए फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है. यह घटना पूरे हवाई संचालन सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाती है.

India News
अगला लेख