पाकिस्तान मांगे PM मोदी! पाक व्यापारियों को क्यों लुभा रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री
पाकिस्तान के एक व्यापारी ने प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधे हैं. जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. साजिद तरार ने कहा कि आज के समय में पाकिस्तान को भी एक नरेंद्र मोदी साहब जैसे राष्ट्रवादी नेता की जरूरत है, जो पाकिस्तान को परेशानी से बाहर निकाल सके. मैं यहां पर भारत की सफलता की कहानी सुनने आया है.

PM Modi News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय है. दुनिया भर में उनके प्रशंसक हैं जो उनके काम की सराहना करते हैं. अक्सर दूसरे देशों के लोग पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आते हैं. अब पाकिस्तान के एक व्यापारी ने प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधे हैं. जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल इक्विटी अलायंस शिखर सम्मेलन (GEAS) में पाक-अमेरिकी व्यापारी साजिद तरार ने पीएम मोदी की तारीफ की. सम्मेलन में तरार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है. आज वैश्विक स्तर पर भारत का अलग ही रुतबा है.
पाक व्यापारी को भा गए पीएम मोदी
साजिद तरार ने कहा कि आज के समय में पाकिस्तान को भी एक नरेंद्र मोदी साहब जैसे राष्ट्रवादी नेता की जरूरत है, जो पाकिस्तान को परेशानी से बाहर निकाल सके. मैं यहां पर भारत की सफलता की कहानी सुनने आया है. उन्होंने कहा कि मैं अल्पसंख्यकों के समर्थन के लिए बनाए गए इस गठबंधन का सपोर्ट करने के लिए आया हूं. बहुत सारे भारतीय लोग यहां पर हैं. भारत और पाकिस्तान आजाद हुए. भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया जबकि पाकिस्तान आईएमएफ के लोग पर चल रहा है.
अल्पसंख्यकों पर क्या बोले AAIM चीफ
एएआईएम के अध्यक्ष जसदीप सिंह जस्सी ने सम्मेल में भाग लिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खास दिन है और आज के समय की मांग है. जस्सी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उनकी धर्मनिरपेक्ष नीतियों के जरिए भारत में अल्पसंख्यकों को उत्थान किया जा रहा है. ऐसे में भारत से बाहर रहने वाले अल्पसंख्यकों को भी एक साथ आकर एकजुट होना चाहिए.
क्या है GEAS?
एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन इंडियन माइनॉरिटीज की ओर से GEAS का आयोजन किया गया. इसके अध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ कनाडा और अन्य जगहों पर जो रहा है उसे देखते हुए इस संगठन को बनाया है. इसको बनाने का उद्देश्य पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अल्पसंख्यकों की रक्षा की है. वैसे ही हम भी एक संगठन के रूप में भारत से बाहर रह रहे अल्पसंख्यकों की मदद करें.