PPF खाता खुलवाएं या चुनें सुकन्या समृद्धि योजना, निवेश करने से पहले जान लें पूरा कैलकुलेशन
सरकार की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये स्कीम देश के किसी भी डाकघर में शुरू की जा सकती है. दोनों ही स्कीम लंबी अवधि के लिए है. आप 15 साल तक निवेश करने का अवसर देती है. पीपीएफ पर 7.1 फीसदी वार्षिक और सुकन्या योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
Sukanya Samriddhi Yojana-PPF: भारत सरकार की ओर से जनता के लिए बहुत सी योजना चलाई जाती है. जिसमें निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इन योजनाओं में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि स्कीम भी शामिल हैं.
सरकार की इन दोनों योजनाओं में काफी मुनाफा मिलता है. ये स्कीम देश के किसी भी डाकघर में शुरू की जा सकती है. दोनों ही स्कीम लंबी अवधि के लिए है. आप 15 साल तक निवेश करने का अवसर देती है.
कितना मिलेगा रिटर्न
पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना डाकघर स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. इनमें सेफ्टी को लेकर चितां की बात नहीं होती. केंद्र सरकार हर महीने में स्मॉल सेविंग्स स्कीम की समीक्षा करती है. अभी पीपीएफ पर 7.1 फीसदी वार्षिक और सुकन्या योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है. बता दें कि दोनों ही योजनाएं टैक्स फ्री हैं. सबसे पहले इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक के सालाना निवेश पर छूट मिलती है. इसके बाद इन पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स नहीं लगता. फिर मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री होती है.
कितना करना होगा निवेश?
दोनों स्कीम डाकघर या बैंक में शुरू की जा सकती हैं.पीपीएफ और सुकन्या स्कीम में 15 साल तक निवेश करना होता है. पीपीएफ और सुकन्या स्कीम में अधिकतम सीमा 1,50,000 रुपये निवेश करना होता है. यानी दोनों ही योजना में 22,50,000 रुपये का सालाना निवेश करते हैं. बता दें कि सुकन्या योजना सिर्फ 10 साल से कम उम्र की बच्चियां ही इसकी लाभार्थी बन सकती हैं.
इतना मिलता है मैच्योरिटी का फायदा
दोनों ही योजनाओं में एक निवेश के तौर पर 15 साल में 22.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. पीपीएफ 15 साल बाद ही मैच्योर हो जाती है, फिर आपको लगभग 40.68 लाख रुपये मिलते हैं. इसमें ब्याज का फायदा करीब 18.18 लाख रुपये होता है. सुकन्या स्कीम में 21 साल में यानी पीपीएफ के मुकाबले 6 साल बाद मैच्योर होती है, इसलिए इसमें कंपाउंडिंग जुड़ने का लाभ बढ़ जाता है. इसकी अधिकतम लिमिट में इवेस्ट करने पर 69.80 लाख रुपये का मैच्योरिटी फंड मिलता है. ब्याज दर का फायदा 47.30 लाख से अधिक होता है.
अकाउंट खोलने के आधार
कोई भी व्यक्ति 1000 रुपये की राशि से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकता है. ये खाता दस साल से कम बच्चियों को मिलता है. जबकि पीपीएफ खाता खोलने के लिए 100 रुपये की जरूरत होती है. आप दोनों ही स्कीम के अकाउंट डाकघर या बैंकों में खोल सकते हैं.





