Begin typing your search...

...तो 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा भारत, IOA ने पेश की दावेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने की ओर भारत ने एक कदम आगे बढ़ाया है. ओलंपिक की मेजबानी के लिए औपचारिक रूप से भारत ने ओलंपिक कमिटी को पत्र भेजा है. इस पत्र में भारत ने साल 2036 में ओलंपिक में मेजबानी की रूचि दिखाई है.

...तो 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा भारत, IOA ने पेश की दावेदारी
X
( Image Source:  Social Media )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 5 Nov 2024 3:34 PM IST

भारत ने 2035 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए औपचारिक रूप से भारतीय ओलंपिक को पत्र भेजा है. इस पत्र में भारत ने 2036 में ओलंपिक खेल के लिए अपनी रूचि व्यक्त की है. पीएम मोदी के विजन पर काम करते हुए भारत ने एक कदम आगे की ओर बढ़ाया है. यह अवसर कई तरह के लाभ भारत के लिए ला सकता है. इसमें आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर पर्याप्त लाभ ला सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी भारत में हो इसे लेकर कई बार रूचि दिखाई है. इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर मुलाकात के दौरान मोदी ने उनसे 2036 की तैयारयों को लेकर एथलीट्स से जानकारी देने को कहा था.

2036 की तैयारियों में न हो कोई चूक

भारत ने इसके लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी है. पीएम ने कहा था कि 2036 की मेजबानी की तैयारी भारत कर रहा है. ऐसे में उन एथलीट्स से जानकारी लेना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है जो पहले ही खेल का अनुभव कर चुके हैं. पीएम ने कहा था कि 'आपने कई चीजें देखी और अनुभव की होंगी' हम इसके लिए एक दस्तावेजीकरण करना चाहते हैं और इसे सरकार के साथ साझा करना चाहते हैं. पीएम ने कहा था कि 2036 की तैयारी में छोटी मोटी चूक से बचना चाहते हैं. पिछले साल मुंबई में 141वें आईओसी सत्र में, पीएम मोदी ने वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी में भारत की रुचि की पुष्टि की, और दावा किया कि 140 करोड़ भारतीय खेलों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं.

भारत में खेला जाएगा ओलंपिक

उन्होंने कहा कि साल 2036 में भारत की धरती पर ओलंपिक आयोजित करने के अपने प्रयासों में हम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. मोदी ने कहा कि यह सपना 140 करोड़ भारतियों का सदियों पुराना सपना है. आप सभी के सहयोग से इस सपने को पूरा करने में समर्थन चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी भारत का इस मामले में समर्थन किया था.

सिर्फ भारत ने ही नहीं दिखाई रूचि

ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए सिर्फ भारत ने ही नहीं कई देशों ने इसकी मेजबानी की इच्छा जताई है. इस लिस्ट में भारत समेत 10 अन्य देश शामिल हैं. नवंबर 2023 में आईओसी ने भारत सहित इन देशों के साथ चर्चा शुरू की, जिन्होंने रुचि दिखाई है. जिन 10 देशों ने 2036 खेलों की मेजबानी में प्रारंभिक रुचि दिखाई है उनमें मेक्सिको (मेक्सिको सिटी, ग्वाडलाजारा-मॉन्टेरी-तिजुआना), इंडोनेशिया (नुसंतरा), तुर्की (इस्तांबुल), भारत (अहमदाबाद), पोलैंड (वारसॉ, क्राको), मिस्र ( नई प्रशासनिक राजधानी), और दक्षिण कोरिया (सियोल-इंचियोन)

अगला लेख