अब डर लगता है... एयर इंडिया हादसे ने छीन ली मुसाफिरों की नींद, सोशल मीडिया पर दिख रहा डर, टिकट कैंसिल कराने की मची होड़
इस हादसे में 265 लोगों की जान गई. यह हादसा भारत की विमानन इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक बन गया. इसके बाद से लोग डर में जी रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि उन्होंने इस एयरलाइन से बुकिंग की थी, लेकिन अब वह डरे हुए हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो रिफंड भी मांग रहे हैं.

12 जून की सुबह गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की चहल-पहल थी. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी. 230 लोग, 10 क्रू मेंबर और दो पायलट कुल 242 लोग इस फ्लाइट में थे. किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि ये सफर उनकी ज़िंदगी का आख़िरी सफर बन जाएगा.
जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी, कुछ ही मिनटों में सब कुछ बदल गया. एयर इंडिया की फ्लाइट अधिक ऊंचाई तक पहुंच ही नहीं पाई. वह मुश्किल से 625 फीट तक ऊपर गई और फिर अचानक कंट्रोल खो गया. इसके कारण नीचे एक मेडिकल कॉलेज की मेस में जाकर फ्लाइट टकरा गई.
एक पल में तबाही
इस हादसे में 265 लोगों की जान गई. यह हादसा भारत की विमानन इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक बन गया. इसके बाद से लोग डर में जी रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि उन्होंने इस एयरलाइन से बुकिंग की थी, लेकिन अब वह डरे हुए हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो रिफंड भी मांग रहे हैं.
लोगों में डर और घबराहट
इस हादसे का असर सिर्फ उन लोगों तक सीमित नहीं रहा जो फ्लाइट में थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक नई बहस शुरू हो गई. बहुत से ऐसे लोग जिन्होंने आने वाले दिनों में एयर इंडिया की उड़ानों में टिकट बुक की थी अब डर और घबराहट में थे. कई यात्रियों ने एयर इंडिया को टैग करते हुए पूछा कि ' इस हादसे के बाद अगर हम अब डर के कारण अपनी टिकट कैंसिल करें, तो क्या हमें रिफंड मिलेगा? कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि वे अब शायद कभी एयर इंडिया में उड़ान नहीं भर पाएंगे.