Begin typing your search...

अब डर लगता है... एयर इंडिया हादसे ने छीन ली मुसाफिरों की नींद, सोशल मीडिया पर दिख रहा डर, टिकट कैंसिल कराने की मची होड़

इस हादसे में 265 लोगों की जान गई. यह हादसा भारत की विमानन इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक बन गया. इसके बाद से लोग डर में जी रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि उन्होंने इस एयरलाइन से बुकिंग की थी, लेकिन अब वह डरे हुए हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो रिफंड भी मांग रहे हैं.

अब डर लगता है... एयर इंडिया हादसे ने छीन ली मुसाफिरों की नींद, सोशल मीडिया पर दिख रहा डर, टिकट कैंसिल कराने की मची होड़
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Jun 2025 6:49 PM IST

12 जून की सुबह गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की चहल-पहल थी. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी. 230 लोग, 10 क्रू मेंबर और दो पायलट कुल 242 लोग इस फ्लाइट में थे. किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि ये सफर उनकी ज़िंदगी का आख़िरी सफर बन जाएगा.

जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी, कुछ ही मिनटों में सब कुछ बदल गया. एयर इंडिया की फ्लाइट अधिक ऊंचाई तक पहुंच ही नहीं पाई. वह मुश्किल से 625 फीट तक ऊपर गई और फिर अचानक कंट्रोल खो गया. इसके कारण नीचे एक मेडिकल कॉलेज की मेस में जाकर फ्लाइट टकरा गई.

एक पल में तबाही

इस हादसे में 265 लोगों की जान गई. यह हादसा भारत की विमानन इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक बन गया. इसके बाद से लोग डर में जी रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि उन्होंने इस एयरलाइन से बुकिंग की थी, लेकिन अब वह डरे हुए हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो रिफंड भी मांग रहे हैं.

लोगों में डर और घबराहट

इस हादसे का असर सिर्फ उन लोगों तक सीमित नहीं रहा जो फ्लाइट में थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक नई बहस शुरू हो गई. बहुत से ऐसे लोग जिन्होंने आने वाले दिनों में एयर इंडिया की उड़ानों में टिकट बुक की थी अब डर और घबराहट में थे. कई यात्रियों ने एयर इंडिया को टैग करते हुए पूछा कि ' इस हादसे के बाद अगर हम अब डर के कारण अपनी टिकट कैंसिल करें, तो क्या हमें रिफंड मिलेगा? कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि वे अब शायद कभी एयर इंडिया में उड़ान नहीं भर पाएंगे.

अब नहीं करूंगा बुक

एम्स्टर्डम से मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट बुक की, लेकिन बाद में पता चला कि यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर है. मुझे बहुत ज्यादा फ्लाइंग एंग्जायटी है. इसलिए मैं टिकट कैंसिल करने के बारे में सोच रहा था, लेकिन दोस्तों ने कहा कि यह ठीक है. फिर भी मैंने इंडिगो कस्टमर केयर से पूछा कि क्या मैं फ्लाइट बदल सकता हूं और आज एयर इंडिया क्रैश की खबर मेरी टेंशन बड़ा दी है. मुझे उम्मीद है कि विनियामक ड्रीमलाइनर 787 पर हमेशा के लिए बैन लगाएंगे. इस फ्लाइट की वजह से फिर से इतने सारे लोग मारे गए!!

अब डर लगता है

एक यूजर ने टिकट का स्क्रीनशॉट डाला. यह शख्श बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाला है.यूजर ने एक्स पर लिखा 'अब एयर इंडिया में ट्रैवल करने से डर लगता है.'

अभी की थी टिकट बुक

सोचिए क्या हो जब आपने टिकट बुक की हो और तुरंत हादसे की खबर आ जाए? ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ है. एक यूजर ने एक्स पर बताया 'यह दुर्घटना ठीक उसी समय हुई जब मैंने गोवा के लिए अपनी पहली फ्लाइट टिकट बुक की थी? और एयर इंडिया की भी.'

क्या रिफंड मिल सकता है?
मैंने अपने परिवार के लिए ज्यूरिख से भारत के लिए अगले महीने 27 जुलाई की टिकट बुक करवाई है.अब एयर इंडिया में चढ़ने में डर लग रहा है.क्या आप टिकट रद्द कर सकते हैं और पूरा पैसा वापस पा सकते हैं?

India Newsअहमदाबाद प्लेन क्रैश
अगला लेख