अनुच्छेद 370 को कोई बहाल नहीं कर सकता: जम्मू-कश्मीर में बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में कहा कि अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जा सकता. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रावधान अब खत्म हो चुका है और इसे फिर से लागू करने की कोई संभावना नहीं है. राजनाथ सिंह का यह बयान जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद आया है.

Jammun Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक चुनावी सभा संबोधित करते हुम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'नेशनल कॉन्फ्रेंस जिसके साथ कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया है, उसने अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे.'
'हमारा जम्मू-कश्मीर भारत का नंबर एक राज्य बन जाएगा'
आगे उन्होंने कहा 'मैं विश्वास से कहता हूं कि अगर यहां 10 साल तक बीजेपी की सरकार चली तो हमारा जम्मू-कश्मीर भारत का नंबर एक राज्य बन जाएगा. हमारा भारत, जो अर्थव्यवस्था के आकार में दुनिया में 11वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर पहुंच गया है, यह मैं नहीं कह रहा, दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, बड़ी-बड़ी वित्तीय कंपनियां अब दावा कर रही हैं कि भारत इतनी तेज गति से प्रगति कर रहा है. 2027 तक हमारा भारत अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में दुनिया के देशों में तीसरे स्थान पर होगा.'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'कुछ दिन पहले, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका में था और भारतीय प्रवासी के लोगों ने मुझसे पूछा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में क्या होगा. मैंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि भाजपा करेगी. जम्मू-कश्मीर में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएं.'
'हम PoK के लोगों को अपना मानते हैं'
उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने सुना है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला साहब ने कहा था कि अफजल गुरु को फांसी नहीं दी जानी चाहिए थी. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं दी जानी चाहिए थी, क्या उन्हें सार्वजनिक रूप से माला पहनाई जानी चाहिए थी. यहां भी सरकार बनाओ, यहां का विकास देखकर PoK के लोग कहेंगे कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है, हम भारत के साथ जाना चाहते हैं. हम PoK के लोगों को अपना मानते हैं, अगर अफजल गुरु को फांसी नहीं दी चाहिए तो क्या उसको माला पहनाते: राजनाथ सिंह
'अगर अफजल गुरु को फांसी नहीं दी चाहिए तो क्या उसको माला पहनाते'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'नेशनल कॉन्फ्रेंस जिसके साथ कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया है, अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा है कि वे धारा 370 को बहाल करेंगे. किसी में भी धारा 370 को बहाल करने की हिम्मत नहीं है. जम्मू-कश्मीर जो था पहले आतंकवाद स्थल के रूप में जाना जाता था, अब बन गया है पर्यटन स्थल आप लैपटॉप और कंप्यूटर देखेंगे. यह एक बड़ा बदलाव है. 2022 के बाद पत्थरबाजी की एक भी घटना नहीं हुई है. जब तक भारतीय जनता पार्टी भारत में रहेगी, कोई भी धारा 370 को बहाल नहीं कर सकता.'