चलती ट्रेन पर चली कई राउंड गोलियां, पुरी जा रहे यात्रियों में दहशत, हरकत में रेलवे सुरक्षा बल
Odisha: ओडिशा में चलती ट्रेन में फायरिंग की घटना के बाद रेलवे प्रशासन और यात्रियों में हड़कंप मच गया है. सुरक्षाबल इस मामले की जानकारी जुटाने में जुट गए हैं. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली किसने चलाई?

Odisha: ओडिशा में चलती नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की और पत्थर फेंके, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई और सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मामले की जांच कर रहे हैं.
फायरिंग की यह घटना आज सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर हुई, जब ट्रेन चरम्पा रेलवे स्टेशन से निकल रही थी. ट्रेन मैनेजर की शिकायत के बाद भद्रक सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने जांच शुरू कर दी है. ट्रेन नई दिल्ली से पुरी जा रही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भद्रक और बौदापुर सेक्शन के बीच ट्रेन पर दो राउंड गोलियां चलाई गई, जिससे कोच के शौचालय की खिड़की का शीशा टूट गया. ट्रेन नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी.
मामले की हो रही है जांच
गोलियां गार्ड के वैन डिब्बे की ओर चलाई गईं, जिसमें कोई यात्री नहीं था. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारी वर्तमान में यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि गोलियां किसने चलाईं और घटना के पीछे का मकसद क्या था?
ओडिशा के भद्रक रेलवे स्टेशन से गुज़र रही पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस पर अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर गोलीबारी की और धातु की वस्तुएं फेंकी. पुलिस को अभी तक गोलीबारी की घटना का पता नहीं चल पाया है.
गार्ड ने तुरंत अधिकारियों को किया सूचित
ट्रेन के गार्ड ने तुरंत ड्राइवर और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी. गार्ड महेंद्र बेहरा ने मीडियाकर्मियों को बताया, 'जब ट्रेन भद्रक स्टेशन के दक्षिणी केबिन से आगे बढ़ी तो ट्रैफिक गेट पर सिग्नल बदलते समय मैंने सबसे पहले एक तेज आवाज सुनी और कोच से कुछ टकराने की आवाज आई. मुझे लगा कि यह ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने के कारण हो सकता है. लेकिन जब मैं दरवाजे के करीब पहुंचा तो मैंने देखा कि एक व्यक्ति के हाथ में पिस्तौल जैसी कोई चीज है और उससे धुआं निकल रहा है.'