प्यार नहीं पैसों का खेल! उधारी विवाद में निकिता को उतारा मौत के घाट, पिता के खुलासों ने पलट दी हत्या की पूरी कहानी
अमेरिका में भारतीय महिला निकिता गोदिशाला की मौत ने सभी को हैरान कर दिया. उनकी मौत के बाद सामने आई जानकारियों ने इस मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है. पहले कहा जा रहा था कि उनके बॉयफ्रेंड ने महिला की हत्या की है, लेकिन अब उनके पिताका कहना है कि प्यार नहीं बल्कि पैसों के चलते उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा गया है.
अमेरिका में हुई भारतीय युवती निकिता गोदिशाला की हत्या को लेकर अब तक जो कहानी सामने आ रही थी, उसमें बड़ा मोड़ आ गया है. इस सनसनीखेज मामले में निकिता के पिता ने ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्होंने रिश्तों और वजहों को लेकर बनी धारणा को पूरी तरह बदल दिया है.
जिस व्यक्ति को प्रेम संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा था, वह दरअसल सिर्फ एक पूर्व फ्लैटमेट था. पिता के मुताबिक, हत्या की वजह प्यार नहीं बल्कि पैसों का विवाद था.
क्या है मामला?
दरअसल हैदराबाद की रहने वाली निकिता गोदिशाला 2 जनवरी को अमेरिका के मैरीलैंड स्थित कोलंबिया शहर में अपने अपार्टमेंट से अचानक लापता हो गई थीं. परिवार को उम्मीद थी कि शायद कोई पर्सनल कारण होगा, लेकिन कुछ ही समय बाद हावर्ड काउंटी पुलिस ने उनके अपार्टमेंट में उनका शव बरामद किया. पुलिस के मुताबिक, उनके शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान थे.
बॉयफ्रेंड नहीं, फ्लैटमेट था आरोपी
इस मामले में पहले कहा जा रहा था कि निकिता की हत्या आरोपी अर्जुन शर्मा ने की है, जो उनका बॉयफ्रेंड था, लेकिन अब इस मामले में मृतका के पिता आनंद गोदिशाला ने कुछ और ही बताया है. पिता का कहना है कि अर्जुन उनकी बेटी का एक्स रूममेट था. एक समय में चार लोग एक ही अपार्टमेंट में रहते थे. बाद में नौकरी लगने के बाद निकिता ने अलग फ्लैट ले लिया था.
पैसों का विवाद बना मौत की वजह
आनंद गोदिशाला का आरोप है कि अर्जुन शर्मा ने उनकी बेटी से काफी रकम उधार ली थी. जब निकिता ने भारत लौटने से पहले उससे पैसे वापस मांगे, तो दोनों के बीच विवाद हुआ. परिवार का दावा है कि इसी झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपी ने निकिता की हत्या कर दी, फिर भारत भाग गया.
नए साल पर हुई थी आखिरी बातचीत
दरअसल निकिता ने 31 दिसंबर की रात अपने पिता से आखिरी बार बात की थी. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं दी थीं. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह बातचीत उनकी आखिरी होगी. पुलिस जांच में सामने आया है कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे के बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया गया.
खुद आरोपी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पता चला कि अर्जुन शर्मा ने ही पुलिस में निकिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने दावा किया था कि वह 2 जनवरी को भारत के लिए रवाना होने से पहले निकिता से आखिरी बार मिला था. हालांकि, पुलिस ने जब उसके अपार्टमेंट की तलाशी ली, तो वहीं निकिता का शव मिला.
अमेरिकी पुलिस की कार्रवाई
हावर्ड काउंटी पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ प्रथम और द्वितीय डिग्री हत्या के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. जांच एजेंसियों का मानना है कि हत्या के बाद आरोपी अमेरिका छोड़कर भारत आ गया.
सरकार से मदद और न्याय की अपील
शोक में डूबे परिवार ने केंद्र और तेलंगाना सरकार से अपील की है कि निकिता के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने में मदद की जाए. भारतीय दूतावास ने भी बताया है कि वह परिवार के संपर्क में है और अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर आरोपी की तलाश और कानूनी प्रक्रिया में सहयोग कर रहा है.





