घर से भागते कैमरे में कैद हुई निकिता की मां, अतुल सुभाष सुसाइड केस में आया नया मोड़
अतुल सुभाष की आत्महत्या से पूरे देश में चर्चा हो रही है. इस बीच आत्महत्या के मामले में एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी पत्नी निकिता की मां और भाई चुपके से घर से बाहर निकलते दिख रहे हैं. ठंड के कारण निकिता की मां शॉल ओढ़े हुए दिख रही हैं, जबकि उसका भाई स्वेटर पहने हुए है. कुछ देर बाद दोनों बाइक पर सवार होकर निकल जाते हैं.

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष (34) पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार को आरोपियों बताया गया है. अतुल के सुसाइड केस को लेकर देश भर में हंगामा खड़ा हो गया है. घर-घर में इसकी चर्चा हो रही है. अक्सर दहेज के लिए महिलाओं को प्रताड़िता किया जाता है, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल उल्टी है. अब केस से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें निकिता के परिवार वाले भागते हुए नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतुल सुभाष की आत्महत्या से पूरे देश में चर्चा हो रही है. इस बीच आत्महत्या के मामले में एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी पत्नी निकिता की मां और भाई चुपके से घर से बाहर निकलते दिख रहे हैं. ठंड के कारण निकिता की मां शॉल ओढ़े हुए दिख रही हैं, जबकि उसका भाई स्वेटर पहने हुए है. कुछ देर बाद दोनों बाइक पर सवार होकर निकल जाते हैं.
कैमरे में कैद हुए निकिता के परिजन
सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें निकिता की मां ठंड से कांपती हुई दिखाई दे रही है और उसके हाथ आपस में बंधे हुए हैं. घर को बंद करने के बाद मां-बेटे दोनों मौके से भाग निकले. गली के रास्ते भागने की उनकी हरकत कैमरे में कैद हो गई. निकिता के भाई की पहचान अनुराग सिंघानिया और मां की पहचान निशा सिंघानिया के रूप में हुई है. वे कोतवाली इलाके में खोया मंडी के पास स्थित अपने घर से भागते नजर आ रहे हैं.
आरोपों पर निकिता का बयान
पति की हत्या का आरोप लगने पर निकिता ने सफाई दी है. उसने कहा कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने कहा सब ठीक हो जाएगा. इसके बाद भी अतुल के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. निकिता ने दावा किया कि अतुल उसे शराब पीकर पीटता था और उसकी सारी सैलरी अपन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था. वहीं निकिता के चाचा सुशील ने कहा कि मुझे मीडिया की खबरों में पता चला कि एफआईआर में मेरा भी नाम है, लेकिन इससे मेरा कोई नाता नहीं है. तलाक का केस पिछले तीन सालों से चल रहा है और अब ये अचानक सब हुआ है. हमारा परिवार दोषी नहीं है और इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगी.