Begin typing your search...

स्कूल ड्रॉपआउट ये लड़का, खड़ी कर दी खरबों की कंपनी, जानिए भारत के सबसे यंग अरबपति की कहानी

India Youngest Billionaire: सफलता के लिए स्कूल या कॉलेज जाकर शिक्षा लेना जरूरी है, इस बात गलत साबित कर भारत के एक वीर ने खरबों की कंपनी खड़ी कर दी.  14 साल की उम्र से ही उसने फोन बेचना शुरू कर दिया था. 2010 में इसने 2,094 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है और अब इसकी कुल संपत्ति 3.45 बिलियन डॉलर (लगभग 3,000 करोड़ रुपये) है.

स्कूल ड्रॉपआउट ये लड़का, खड़ी कर दी खरबों की कंपनी, जानिए भारत के सबसे यंग अरबपति की कहानी
X
Nikhil Kamath
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 13 Oct 2024 6:02 PM IST

India Youngest Billionaire: कहते हैं स्कूली शिक्षा हमेशा सफलता का कारण नहीं बनती है और इसे सच साबित करने वाले कोई और नहीं बल्कि भारत के सबसे यंग अरबपति निखिल कामथ हैं, जिन्होंने खरबों की कंपनी जीरोधा खड़ी कर दी. निखिल अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाए. उन्हें बीच स्कूलिंग में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ये सफलता उन्हें जीवन में मिले अनुभव से मिली है.

निखिल कामथ के लिए पढ़ाई-लिखाई आसान नहीं थी. शिक्षा के प्रति उनकी लापरवाही ने स्कूल में समस्याएं पैदा कीं, जिसके कारण उन्हें कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा से पहले ही स्कूल से निकाल दिया गया. इससे उन्होंने 14 साल की कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया. उनकी मां को डिवाइस को शौचालय में फ्लश करना पड़ा. लेकिन मुश्किल परिस्थिति में भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

कामथ ने जीरोधा से रचा इतिहास

2010 में कामथ और उनके भाई नितिन ने मेजर फाइनेंस स्टार्टअप कंपनी जीरोधा की स्थापना की. आज कंपनी के एक करोड़ से ज़्यादा कस्टमर्स हैं, जो कंपनी की मार्केट में वैल्यू को बताती है. अपनी ज़बरदस्त सफलता के बावजूद कामथ ब्रदर्स IIT और IIM जैसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों से स्नातक करने वालों को नौकरी देने को प्राथमिकता नहीं देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसे व्यक्ति कंपनी की ज़रूरतों से ज़्यादा अपनी योग्यताओं को लेकर चिंतित रहते हैं. जीरोधा ने इस वर्ष 2,094 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ कमाया है.

भारत के सबसे युवा अरबपति से जुड़े फैक्ट्स

निखिल कामथ ने 8,000 रुपये प्रति माह पर कॉल सेंटर में काम किया और स्टॉक ट्रेडिंग भी की. उनका मानना है कि कॉल सेंटर में इस काम ने उन्हें व्यापार को लेकर कई चीजें सिखाई है. कामथ का मानना है कि सच्चाई को ईमानदारी से देखने के लिए व्यक्ति को अपने परिवार की सीमाओं से बाहर आना चाहिए.

कॉल सेंटर ने सिखाया व्यापार

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में कामथ ने कहा, 'मैंने शाम 4 बजे से रात 1 बजे तक कॉल सेंटर में काम किया और सुबह-सुबह ट्रेडिंग में हाथ आजमाया. मैंने बहुत कुछ सीखा है.'

फोर्ब्स के मुताबिक, निखिल 2024 में भारत के सबसे युवा अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 3.45 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,000 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है. उनके भाई नितिन की संपत्ति 4.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है.

अगला लेख