1 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम, जनता की जेब पर पड़ेगा असर, पढ़िए लिस्ट
दिसंबर का महीना शुरू होने से पहले आपको होने वाले पांच बदलावों के बारे में पहले से पता होना चाहिए. जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इन फाइनेंशियल बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. पिछले महीने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई थी. अब उम्मीद है कि इस बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं.

Rule Change: भारत सरकार हर महीने वित्तीय लेनदेन जैसे नियमों में बदलाव जारी करती है. जिनका असर लोगों की जीवन और पैसों के जुड़े काम पर पड़ता है. नवंबर का महीना खत्म होने को हैं और 2024 के दिसंबर महीने की शुरुआत होने वाली है. अगले महीने कई बड़े नियम बदलने वाले हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.
दिसंबर का महीना शुरू होने से पहले आपको होने वाले पांच बदलावों के बारे में पहले से पता होना चाहिए. जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इन फाइनेंशियल बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.
LPG सिलेंडर के दाम
एलपीजी सिलेंडर के नए दाम हर महीने की पहली तारीख को जारी किए जाते हैं. 1 दिसंबर को भी इन दामों में बदलाव हो सकता है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. पिछले महीने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई थी. अब उम्मीद है कि इस बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं.
SBI क्रेडिट कार्ड
1 दिसंबर से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक के लिए बड़ा बदलाव होने वाला है. क्रेडिट कार्ड यूजर्स खास कर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े भुगतान के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं देंगे.
ATF के दामों में बदलाव
पहली तारीख से तेल वितरण कंपनियों द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव किया जाएगा. फिर हवाई ईंधन के दामों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इसका सीधा असर हवाई यात्रियों पर पड़ने वाला है.
बैंक हॉलिडे
अगले महीने कुल 17 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. आरबीआई ने इसके लिए हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अपने कामों को लिस्ट देखकर पहले ही निपटा लें. जिससे आपको किसी भी तरह के भुगतान में परेशानी न हो.
OTP आने में होगी देरी
TRAI ने 1 दिसंबर से कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का फैसला लिया है. पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू करना था, लेकिन कंपनियों की मांग पर डेडलाइन को 31 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था.
फ्री आधार अपडेट
आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने का आखिरी मौका है. अगर आप कार्ड में फोटो, पता आदि अपडेट कराना चाहते हैं तो 14 दिसंबर तक करा लें. इसके बाद कुछ भी अपडेट कराने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. आप आधार पोर्टल पर जाकर कार्ड अपडेट कर सकते हैं.