नई उड़ान को तैयार 'शंख एयर', यूपी की पहली एयरलाइन को विमानन मंत्रालय से मिली मंजूरी
Shankh Air: भारत की नई एयरलाइन 'शंख एयर' को देश में परिचालन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. यह एयरलाइन उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा से अपनी शुरूआत करेगा. इसका मुख्य उद्देश्य भारत में फ्लाइट की हाई डिमांड को पूरा करने के लिए राज्य और राज्य के बाहर की कनेक्टिविटी को पूरा करने का है.

Shankh Air: भारत की एयरलाइन लिस्ट में एक नई कंपनी का नाम जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम है 'शंख एयर.' इस नई एयरलाइन को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. माना जा रहा है कि इसकी परिचालन से देश को एक नई गति मिलेगी. हालांकि, एयरलाइन को आधिकारिक रूप से उड़ानें शुरू करने से पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी की आवश्यकता होगी
उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन 'शंख एयर' लखनऊ और नोएडा में अपना केंद्र बनाएगी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन का लक्ष्य भारत भर के प्रमुख शहरों को जोड़ना है, जो राज्य के अंदर और राज्य के बाहर दोनों यात्राओं की सुविधा प्रदान करेगी. इसके जरिए भारत के कई जिलों में एयरलाइन की डिमांड पूरी होगी.
विमानन मंत्रालय के अप्रुवल लेटर में कहा गया है, 'कंपनी को एफडीआई, सेबी आदि के प्रासंगिक प्रावधानों और इस संबंध में अन्य लागू नियमों और विनियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.' इसमें आगे कहा गया है कि परिचालन के लिए दी गई एनओसी तीन साल की अवधि के लिए वैध होगी. एयरलाइन के शुरू होने से उन क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी आ सकती है, जहां वर्तमान समय में हवाई यात्रा के सीमित विकल्प हैं. इससे पूरे भारत में क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ेगी.
इंडिगो और एयर इंडिया का भारतीय आसमान पर दबदबा
इंडिगो के पास वर्तमान में भारत के विमानन बाजार का 60% से अधिक हिस्सा है, जो इसे देश की सबसे बड़ी एयरलाइन बनाता है. इंडिगो 63% की मौजूदा बाजार हिस्सेदारी के साथ देश के तेजी से बढ़ते विमानन क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए और भी अधिक यात्री यातायात को पकड़ने के लिए तैयार है.
एयर इंडिया भी दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन के तौर पर तेजी से विस्तार कर रही है. एयरलाइन ने अगले साल तक विस्तारा को भी खुद में मिलाने की योजना बना रहा है. विस्तारा फिलहाल टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के सह-स्वामित्व में है. इसके अलावा एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया का अधिग्रहण कर रही है और इसे अपनी कम लागत वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय कर रही है. इससे इसके बाजार में उपस्थिति को और मजबूत किया जा सकेगा.