बीजेपी की सहयोगी और नवाब मलिक पर दांव! आखिर NCP ने अंतिम समय में क्यों लिया ये फैसला?
Nawab Malik Files Nomination: नवाब मलिक वर्तमान में मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बार इस सीट से अजित पवार की एनसीपी ने उनकी बेटी सना मलिक को मैदान में उतारा है. सना मलिक का मुकाबला हाल ही में शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट में शामिल हुए फहाद अहमद से है. फहाद अहमद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति हैं.

Nawab Malik Files Nomination: अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बीजेपी के लाख विरोध के बाद भी पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मानखुर्द-शिवाजी नगर से टिकट दे ही दिया. इससे पहले पार्टी ने उनके नाम को खारिज कर दिया था और भाजपा ने चेतावनी दी है कि वे अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के कारण नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेंगे. लेकिन सवाल ये है कि आखिर बीजेपी की सहयोगी होते हुए भी नवाब मलिक पर एनसीपी ने क्यों दांव लगाया?
भाजपा ने महायुति में उनके शामिल होने का बार-बार विरोध किया है, वहीं अजित पवार उनका समर्थन करने पर अड़े हुए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक पांच बार विधायक रह चुके हैं. वह वर्तमान में मुंबई के अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.नवाब मलिक को फरवरी 2022 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम से संबंधों के आरोपों में गिरफ्तार किया था.
एनसीपी के लिए नवाब मलिक क्यों हैं महत्वपूर्ण?
नवाब मलिक को शरद पवार का करीबी माना जाता है. वह मुस्लिम मतदाताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, जिससे पार्टी को इस समुदाय के प्रभाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त मिलती है. नवाब मलिक को किनारा करके पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता. इसलिए पार्टी ने अंतिम समय में ये फैसला लिया, जबकि उन्होंने निर्दलीय पर्चा भर लिया था. नवाब मलिक नामांकन भरने के बाद अपने तेवर को बरकरार रखते हुए कहा कि बीजेपी से अब भी उनके वैचारिक मतभेद जारी रहेंगे. अभी तक मानखुर्द शिवाजी नगर की सीट सपा का अभेद्य गढ़ रही है, जिसे इस बार कड़ी टक्कर मिलने वाली है. मलिक की बेटी सना मलिक शेख को पार्टी ने अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
पर्चा भरने के बाद नवाब मलिक
नवाब मलिक ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए एक एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार के रूप में और दूसरा निर्दलीय के रूप में. इस कदम से हलचल मच गई. हालांकि, बाद में दिन में नवाब मलिक ने कहा कि वह एनसीपी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा, 'आज, मैंने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी पर्चा दाखिल किया. लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा किया. अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं.'